Jio ने लॉन्च किये दो सस्ते रिचार्ज प्लान, अब सालभर डेटा और कॉलिंग की टेंशन हुई दूर
टेक डेस्क :- यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक है तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. कंपनी की तरफ से वैसे तो एक निश्चित समय अंतराल पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार Recharge Plan लॉन्च किए जाते हैं. इसी दिशा में अब कंपनी ने बड़ा धमाका करते हुए अपने Users के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. इन रिचार्ज प्लान की कीमत 123 रुपए और 1234 रूपये है. बता दे की कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को जियो भारत रिचार्ज प्लान नाम दिया गया है. इन दोनों रिचार्ज प्लांस मे ग्राहकों को अनलिमिटेड Voice Calling के साथ अन्य कई बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं.
रिलायंस जियो ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा
इन दोनों ही रिचार्ज प्लान को खास तौर पर जियो के लेटेस्ट लॉन्च फोन जियो भारत V2 के लिए पेश किया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि दोनों प्लान बाकी Plan से तकरीबन 30 फीसदी तक सस्ते हैं और साथ ही इन प्लान में 7 गुना ज्यादा डाटा भी दिया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही रिलायंस Jio की तरफ से नया जियो भारत V2 फोन लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 999 रुपए है. इस फोन के लांच होने के बाद अब कंपनी की तरफ से इसके लिए दो Special Recharge Plan भी लॉन्च कर दिए गए हैं.
123 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स
इस प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लांच किया गया है. ग्राहकों को इस Recharge Plan में 14gb डाटा ऑफर किया जाएगा, यानी हम कह सकते हैं कि रोजाना ग्राहकों को 0.5GB डाटा मिलेगा. साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड Voice Calling की सुविधा के साथ आता है. 123 रुपए की कीमत में यह रिचार्ज प्लान एकदम बढ़िया है.
जियो भारत का 1234 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान को 1 साल की वैलिडिटी के साथ लांच किया गया है. इस प्लान में ग्राहकों को Total 128GB Data मिलने वाला है, यानी कि हर दिन आपको 0.5 जीबी डाटा Offer किया जाएगा. इसके साथ ही इस Recharge प्लान में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के अलावा भी अन्य कई सुविधाएं मिलने वाली है. यह एक एनुअल प्लान है, इसे रिचार्ज करवाने के बाद आपको जल्दी दोबारा रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है.