Jio New Plan: अब सिर्फ 240 रुपये मे 84 दिन तक चलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, Jio लाया से स्पेशल प्लान
टेक डेस्क, Jio New Plan :- आजकल हर किसी के पास Smart Phone है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक हर कोई फोन का इस्तेमाल करना जानता है. आम जिंदगी में आजकल फोन अहम भूमिका निभा रहा है. फ़ोन है तो उसमें Recharge करना भी जरूरी है, बिना रिचार्ज के यह मोबाइल फोन किसी काम का नहीं है. इसी के चलते अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर अपने उपभोक्ताओं के लिए Offers लाती रहती है.
ज्यादा बेनिफिट वाला रिचार्ज प्लान खोजते है लोग
हर कंपनी का सीधा सा लक्ष्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा Users उनकी तरफ आकर्षित हो. उपभोक्ता भी अपने लिए ऐसा रिचार्ज प्लान देखते हैं जो उनके हिसाब से किफायती हो और उन्हें सारे Benifit मिल पाए. कुछ लोगों के लिए Talktime जरूरी होता है तो किसी को ज्यादा मोबाइल डाटा की आवश्यकता होती है. सब अपने-अपने अनुसार रिचार्ज प्लान खोजते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
उठा सकते है 5G का लाभ
Jio की तरफ से एक शानदार रिचार्ज प्लान Launch किया गया है. इस प्लान का मासिक खर्चा केवल 240 रुपये है. जियो के इस रिचार्ज प्लान के लिए आपको 719 रुपये चुकाने होते है. इस प्लान में यूजर्स कों Unlimited डेटा और कॉलिंग (Jio 719 Recharge Plan) का Benifit दिया जा रहा है. Jio के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 GB Data दिया जाता है. इस प्लान में कुल 168 GB डेटा 64 kbps की हाई स्पीड के साथ दिया जाता है. साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद भी ले सकते हैं.
मिलती है 84 दिन की वैधता
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. यह प्लान 84 दिनों की Validity के साथ आता है. साथ ही daily 100 SMS मिलते है. इसके अलावा Jio के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का Free सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. अगर मासिक ख़र्च की बात करें तो इस प्लान के हिसाब से आपको 240 रुपए खर्चने होते हैं.
Jio 299 रुपये वाला प्लान
Jio की तरफ से 299 रुपए का भी एक प्लान दिया जाता है. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और साथ ही इस प्लान में 2 GB डेटा के साथ कुल 56 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आती है. इस Recharge Plan में 100 SMS इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
एक समान मिलती है Service
अगर दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में बताएं कि इन दोनों में से कौन सा किफायती है तो जियो के 719 रुपये वाले प्लान का मंथली खर्च 240 रुपये है. इस प्लान में 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है जबकि 299 रुपये वाले प्लान में भी यही सुविधाएं मिलती है. साथ ही आपके 59 रुपये बचते है.
Madam mujhe bhi sikha do please. I’m a hard worker and punctual person. I’m a freelancer. I must want a secure future.