Jio News: Phone Pe और Paytm का सूफड़ा हो सकता है साफ, अब UPI पेमेंट पर जियो करने जा रहा है कब्जा
टेक डेस्क, Jio News :- टेलीकॉम सेक्टर के इतिहास को रचने वाले मुकेश अंबानी अब जल्दी ही यूपीआई सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं. जिओ के इस सेगमेंट के आने से फोन पे तथा पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियों को भयानक टक्कर मिलने वाली है. इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखकर एक तरफा कब्जा जमा लिया था.
मुकेश अंबानी उतरेंगे यूपीआई सेक्टर में
ईटिंग नो की खबर के अनुसार जिओ मार्केट में जल्दी ही साउंड बॉक्स को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है. जिओ ने साउंड बॉक्स को रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर दिया है. यह पेटीएम साउंड बॉक्स को टक्कर देगा. कंपनी की तरफ से इसका ट्रायल (Trail) भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल इस सेगमेंट के पहले से ही कई एप मौजूद है. जानकारी के लिए आपको बता दे की वर्तमान समय में आरबीआई की तरफ से पेटीएम के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई का फायदा मुकेश अंबानी को मिल सकता है.
ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर
जैसे मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में पहले अपना एक तरफ दबाव बनाया था वैसे ही अब अंबानी यूपीआई मार्केट पर भी कब्जा कर सकते हैं. इससे दूसरी कंपनियों की चिंताएं बहुत बढ़ जाएगी. पेटीएम पर लगी रोक का फायदा जिओ (Jio) आसानी से उठा सकती है.
फ्लिपकार्ट दे रहा सुविधा
वर्तमान समय में मार्केट में फोन पे, गूगल पे अमेजॉन पे तथा पेटीएम ऐप उपलब्ध है. इसके साथ ही हाल ही में फ्लिपकार्ट ने भी यूपीआई (UPI) सर्विस की शुरुआत कर दी है. फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यूपीआई की सुविधा शुरू की है. वर्तमान समय में यह सुविधा सभी एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए उपलब्ध है.