Jio Recharge: Jio ने अपने रीचार्ज प्लान में बदलाव कर किया बड़ा खेला, जानकर रोने लगे ग्राहक
नई दिल्ली :- देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने दो प्लान्स में बदलाव किया है. ये दोनों ही डेटा वाउचर हैं, जो एडिशनल डेटा के लिए संभवतः Users की पहली पसंद होते हैं. हम बात कर रहे हैं Jio के 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की. इन दोनों प्लान्स में अब तक यूजर्स को मौजूदा प्लान तक की वैलिडिटी के लिए Data का फायदा मिलता था.
19 रुपये का रीचार्ज
जियो 19 रुपये के रीचार्ज पैक में 1GB डेटा ऑफर करती है. वहीं, 29 रुपये में कंपनी 2GB डेटा देती है. इनकी वैधता अब तक बेस प्लान की वैधता जितनी होती थी. यानी अगर आपका बेस प्लान 28 दिनों का है और आपने पहले दिन ही 19 रुपये का रीचार्ज किया है, तो आप 28 दिनों तक 1GB डेटा को यूज कर सकते थे.
वैधता में बदलाव
हालांकि, अब जियो कंपनी ने इन प्लान्स की वैधता में ही बदलाव किया है. अब इन वाउचर्स के साथ आपको बेस प्लान वाली वैधता नहीं मिलेगी. 19 रुपये के डेटा वाउचर के साथ आपको 1 दिन की वैधता के लिए 1GB डेटा मिलेगा. यानी आप जिस दिन रीचार्ज करेंगे, उसी दिन के लिए आपको डेटा मिलेगा.
निजी टेलीकॉम ने किया विरोध
वहीं 29 रुपये के डेटा वाउचर की बात करें, तो इसमें कंज्यूमर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलेगा. हाल ही में TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS के लिए अलग से रीचार्ज जारी करने के आदेश दिये हैं. निजी टेलीकॉम कंपनियां ऐसे रीचार्ज प्लान का विरोध कर रही थीं क्योंकि अब उन्हें अब बिना डेटा वाले और सस्ते रीचार्ज प्लान भी जारी करने होंगे.