JioCinema ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ लॉन्च
टेक डेस्क :- हाल ही में Jio Cinema सब्सक्रिप्शन प्लान Launch हुआ है जिसकी पूरे साल की 999 रूपए कीमत है. इस Plan के अंदर User एक बार में अपना अकाउंट चार Device में Login कर पाएगा. साथ में ही आपको इसके अंदर HBO और WB का Content भी मिलेगा. जिस तरह आप अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर Content देखने के लिए पैसे चुकाते थे उसी तरह अब आपको जिओ सिनेमा देखने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. इस Plan की मदद से आपको जिओ सिनेमा का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. आइए आपको विस्तार में प्लान के बारे में बताते हैं.
साल के 999 रूपए में मिलेगा इतना बढ़िया कंटेंट
जिओसिनेमा के इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत ₹999 है. इस प्लान का फायदा आपको पूरे साल मिलेगा. जिसके अंदर आप हाई वीडियो और ऑडियो Quality वाला कंटेंट देख पाएंगे. इस प्लान की मदद से आप एक साथ चार डिवाइस के अंदर अपने अकाउंट को लॉगइन कर पाएंगे. फिलहाल कंपनी ने एक ही प्लान लॉन्च किया है. हो सकता है कि आने वाले समय में इससे जुड़े और भी प्लान आए.
अब तक 10 करोड़ से भी ज़्यादा बार हो चुका जिओ सिनेमा डाउनलोड
प्ले स्टोर एप के द्वारा जिओ सिनेमा एप को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार Download करा जा चुका है. इस प्लान के अंदर आपको HBO और WB आदि का कंटेंट भी देखने को मिलेगा. जैसे आप पहले IPL 2023 और बाकी मूवीस और वेब सीरीज के साथ नई रिलीज विक्रम वैधा को स्ट्रीम करते थे अभी भी आप इनको फ्री स्ट्रीम कर सकते हैं.
इस तरह करना होगा सब्सक्राइब
जिओ सिनेमा पर Subscribe करने के लिए आपको सबसे पहले जिओ सिनेमा की वेबसाइट या एप पर जाकर Subscribe के Option पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने जिओ सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेज खुलेगा. वहां पर आपको Continue And Pay पर 999 रूपए UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा Pay करने होंगे. पेमेंट करते ही आप जिओ सिनेमा पर HBO के Shows और WB की मूवीस का मजा ले सकेंगे.
जिओ सिनेमा पर प्रसिद्ध HBO Shows
- White House Plumbers
- The Last of Us
- House of the Dragon
- Winning Time
- Barry
- Westworld
- Silicon Valley
- Game of Thrones
- Entourage
- White Lotus
- Mare of Easttown
- Succession
- Big Little Lies
- True Detective
- Newsroom
- Curb Your Enthusiasm
- Perry Mason
- Chernobyl
जिओ सिनेमा पर मिलेगा ऐसा कंटेंट
लेकिन जिओ सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लेने के बाद भी आपको कुछ ऐसे Shows हैं जिनको देखने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे जैसे कि गेम ऑफ थ्रोंस, हैरी पॉटर, सकसेशन और डिस्कवरी आदि. पहले डिज्नी पर वॉर्नर ब्रदर्स और HBO का कंटेंट स्ट्रीम होता था.
2 रुपये की शुरुआती कीमत वाला प्लान सच है या झूठ
कुछ समय पहले ऐसी Images लीक हुई थी जिनसे जानकारी मिली थी कि कंपनी सिर्फ ₹2 की शुरुआती कीमत से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को पेश करने वाली है. लेकिन अभी तक कंपनी ने केवल ₹999 वाले सालाना प्लान को लॉन्च किया है. अब सवाल यह है की कंपनी ₹2 की शुरुआती कीमत वाले प्लान को लॉन्च करेगी या नहीं. साथ ही यह भी सवाल उठता है कि यह जानकारी सच थी या झूठ.