JNV 6th Admission Form Date: एक बार फिर से बढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी में आवेदन डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई
नई दिल्ली :- जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम मे सत्र 2024- 25 के लिए कक्षा छठी में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. विभाग की तरफ से कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 August तक कर दिया गया है. प्राचार्य सुचिता गुप्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्यालय की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय Selection परीक्षा आयोजन आगामी 20 January 2024 को करवाया जाएगा.
अभिभावकों को रखना होगा इन बातों का विशेष ध्यान
जो भी विद्यार्थी जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में जिले में स्थित सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी कक्षा में अध्ययन किया होना बेहद जरूरी है. वही इसके अलावा भी जानकारी देते हुए बताया गया कि जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच ही होनी चाहिए. आवेदन के लिए अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक Website पर विजिट कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को मिलेगी यह सभी सुविधाएं
विद्यालय की प्राचार्य की तरफ से जानकारी दी गई कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी से बारहवीं तक सह- शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, पाठ्य पुस्तके स्टेशनरी आदि के साथ निशुल्क शिक्षा, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग इत्यादि गतिविधियां भी करवाई जाती है.