JNV Admission 2024: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया हुई शुरू, इस प्रकार कर सकेंगे आवेदन
नई दिल्ली, JNV Admission :- आप भी अपने बच्चों का नवोदय विद्यालय में दाखिला करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के Admission के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब रजिस्ट्रेशन Process भी शुरू हो गई है. जिन भी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में एडमिशन लेना है. वे Admission लेने के लिए तय तिथियों में आवेदन कर सकते हैं.
10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
बता दे कि NVS की तरफ से एप्लीकेशन प्रोसेस स्टार्ट भी कर दी गई है, जो 10 August 2023 तक जारी रहने वाली है. आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों का एडमिशन किया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा में लेने के लिए जो विद्यार्थी सत्र 2023- 24 में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे हैं, वह इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी का जन्म 1 May 2012 से पहले और 31 July 2023 के बाद ना हुआ हो.
इन बातों का विद्यार्थी रखे विशेष ध्यान
विद्यार्थियों को जिस जनपद में एडमिशन लेना है, उन्हें उसी जनपद में पढ़ाई करना जरूरी है. इस परीक्षा में अभ्यार्थी एक बार ही Apply कर सकता है, दूसरी बार आवेदन करने पर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा अर्थात उसे Reject कर दिया जाएगा. वही पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक Notice को पढ़ सकते हैं.
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
- जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चों के अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको Click Here For Class Sixth Registration 2024 का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.
- इसके बाद लास्ट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म प्रिंट कर भविष्य में संदर्भ के लिए इसे अपने पास सुरक्षित रख ले.