ज्योतिष
Jyotish: गायों को इन 3 दिनों में जरूर खिलाए रोटी, कोसो दूर चली जाती है दरिद्रता
नई दिल्ली, Jyotish :- जैसा कि आपको पता है कि हिंदू धर्म में गाय को काफी पूजनीय माना जाता है. इसी वजह से गाय को मां का दर्जा भी दिया गया है. कहा जाता है कि गाय को रोटी खिलाने से भगवान काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और आपके घर में हमेशा ही अन्न के भंडार भरे रहते हैं. यदि आप रोजाना गाय को रोटी खिलाते हैं, तो ऐसा करने से 33 कोटी देवी देवताओं की कृपा आपको मिलती है. वही ज्योतिष में कुछ ऐसे विशेष दिन भी बताए गए हैं. यदि इन दिन हम गाय को रोटी खिलाते हैं, तो हमारी कई प्रकार की परेशानियां समाप्त हो जाती है. आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
सप्ताह में इस दिन जरूर खिलाए गाय को रोटी
- गुरुवार को गाय को रोटी खिलाने से आपको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. यदि किसी भी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है, तो उन्हें भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उसके बाद गाय को गुड़ चना या चने की दाल खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपको अपने जीवन में सभी प्रकार के दुखों से छुटकारा मिल जाएगा.
- शनिवार को गाय को रोटी खिलाना भी काफी अच्छा माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति को सभी कष्टो से छुटकारा मिल जाता है. शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित माना जाता है, यदि आप पर भी शनि की ढैया या साढ़ेसाती चल रही है तो आप को शनिवार के दिन काली गाय को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से शनि के दोष समाप्त हो जाते हैं.
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है, तो उस व्यक्ति को रविवार के दिन गाय को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं और आपके जीवन में तमाम तरह के सुख मिलते हैं.