Jyotish: आने वाले 10 सालों में इन राशि के जातकों पर होगी शनि की साढेसाती, हर काम में मिलेगी असफलता
नई दिल्ली, Jyotish :- शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि देव सबको अपने कर्मों का फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्म फल दाता कहा जाता है. शनि देवता लोगों के कर्मों के अनुसार उन्हें फल प्रदान करते हैं. शनि देव की राशि परिवर्तन करने की गति सबसे धीमी है जिस कारण सालों तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि देव को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में कम- से- कम ढाई साल का वक़्त लगता है.
जानिए आने वाले 10 सालों में किन राशि के जातकों पर होगी शनि की साढेसाती
वर्तमान समय में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान है. कुंभ राशि में प्रवेश के साथ ही मीन राशि पर शनि की साढेसाती की शुरुआत हो गई थी. आज हम आपको जानकारी दे रहें है कि आने वाले 10 सालों में किन राशि के जातकों पर शनि की साढेसाती और ढेया का प्रकोप हो सकता है.
मीन राशि पर चल रहा है शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण
इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण जारी है, मीन राशि के लोगों को 8 अगस्त 2029 को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी. वही, कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण जारी है. मार्च 2025 को शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे मेष राशि के जातको को शनि की साढ़ेसाती का सामना करना होगा. साथ ही ये 3 जुलाई 2034 को साढ़ेसाती से मुक्त होंगे.
कर्क और मिथुन राशि पर भी शुरु होगी साढ़ेसाती
3 जून 2027 से वृषभ राशि के जातकों पर भी शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा और 13 जुलाई 2034 को इन्हें साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. शनि की साढ़ेसाती मिथुन राशि के जातकों पर 8 अगस्त 2029 को शुरू होगी और यह 27 अगस्त 2036 तक प्रभावित रहेंगी. इस दौरान इस राशि के जातकों पर काफी परेशानियां आ सकती है. नौकरी और व्यापार भी काफी धीमा हो सकता है. वहीं कर्क राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती 31 मई 2032 से शुरू होगी, जो 2038 तक रहेगी.