Jyotish News: हिंदू धर्म में भूलकर भी कभी नहीं जलाना चाहिए बांस, नहीं तो हस्ता खेलता जीवन हो जाएगा बर्बाद
ज्योतिष, Jyotish News :- आप सभी लोगों ने भी कभी ना कभी सुना होगा कि बांस की लकड़ी को नहीं जलाया जाता. हिंदू धर्म में इस लकड़ी को जलाना बेहद ही अशुभ माना जाता है. जब इस संदर्भ में पलवल की जानी-मानी एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजलि जैन से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस लकड़ी का इस्तेमाल ना तो हिंदू धर्म में खाना बनाने के लिए किया जाता है, ना ही पूजा पाठ में इसका इस्तेमाल होता है. एक तरफ से हम कह सकते हैं कि हिंदू धर्म में बांस की लकड़ी जालना सख्त मना है, इसके पीछे कई प्रकार की आध्यात्मिक भावनाएं भी जुड़ी हुई है.
हिंदू धर्म मे बांस की लकड़ी को माना जाता है बेहद पवित्र
एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजलि जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बांस एक ऐसी लकड़ी है, जिसकी बांसुरी भगवान श्री कृष्णा अपने साथ हमेशा रखते थे. यहां तक कि जब शादी होती है तो मंडप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, मरने के बाद जब इंसान के शव को अंतिम क्रिया के लिए ले जाया जाता है, तो बांस के टिड्डी पर रखकर ही ले जाया जाता है. चाहे इंसान का जन्म हो या फिर मृत्यु बस, उसके साथ रहता ही है. इसी वजह से आध्यात्मिक रूप से इसे बेहद ही पवित्र माना जाता है इसे जलाने से मना किया जाता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
पुराने समय में इसका इस्तेमाल घर बनाने के लिए, बर्तन बनाने के लिए और अन्य प्रकार की चीजों में भी किया जाता था.खास तौर पर बांस की लकड़ी का इस्तेमाल व्यक्ति की मृत्यु के बाद काठी बनाने के लिए किया जाता है, जिसे कुशा भी कहा जाता है. भारतीय सनातन परंपराओं के अनुसार मान्यता है कि बांस की लकड़ी को जलाने से वंश का विनाश हो जाता है और पितृ दोष भी लग जाता है. इस वजह से इसे जलाना अशुभ माना जाता है.