Jyotish News: अब शनि देव इन तीन राशियों पर होंगे मेहरबान, 2025 कर करेंगे मालामाल
ज्योतिष, Jyotish News :- शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है, जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शनि 9 ग्रहो में से एक ऐसा ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चाल चलने के लिए जाना जाता है. शनि देव एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. इस समय शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है और साल 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं.
शनि देव कर चुके हैं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश
न्याय के देवता शनिदेव 6 अप्रैल को नक्षत्र परिवर्तन करके देव गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर कर चुके हैं और 3 अक्टूबर 2024 तक इस नक्षत्र में विराजमान रहने वाले हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर के दौरान पहले ऐसा मौका है, जब कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से चमकेगा इन राशि के जातकों का भाग्य
वृषभ राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है और इनका शनि के साथ मित्रता का संबंध है. ऐसे में शनि के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ इन्हें भी मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को करियर और बिजनेस में खूब लाभ होगा. नौकरी- पेशा लोगों के काम की तारीफ होगी, आप उच्च अधिकारियों से मिल सकते हैं. तरक्की के भी योग बन रहे हैं. आपके रुके हुए सभी काम अब बनने वाले हैं, साथ ही धन-धान्य में विधि होगी.
कन्या राशि: नक्षत्र परिवर्तन के बाद शनि देव इस राशि के छठे भाव में विराजमान है, कन्या राशि के जातकों के लिए शनि की चाल बदलना काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होने वाली है. ऐसे में आपको कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे.
सिंह राशि: शनि इस राशि के सातवें भाव में है, ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. व्यापार में भी उन्नति के योग बन रहे हैं, पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में आपको खूब लाभ होगा. अविवाहित लोगों को शादी के अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं, समाज में भी आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे.