Jyotish: घर की मुंडेर पर बैठे ये पक्षी देते है शुभ संकेत, तुरंत होती है धन वर्षा
ज्योतिष शास्त्र :- घर की छत पर पक्षियों का आकर बैठना एक बहुत ही आम बात है. बहुत से लोग अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना तथा पीने के लिए पानी भी रखते हैं. कभी- कभी पक्षी ऐसी अटखेलिया करते हैं, जिन्हें देखकर हमें बहुत अच्छा लगता है. सुबह – सुबह पक्षियों की चहचहाहट सुनना भी मन को काफ़ी सुकून प्रदान करने वाला होता है.
मुंडेर पर पक्षियों का आना देता है ये संकेत
क्या आप जानते हैं कि आपके घर की छत या मुंडेर पर पक्षियों का आकर बैठना केवल संयोग मात्र नहीं है. सामुद्रिक शास्त्र और शकुन शास्त्र के मुताबिक घर की छत तथा मुंडेर पर पक्षियों का आकर बैठना केवल संयोग नहीं है, बल्कि इसके पीछे भविष्य का कोई बड़ा इशारा छुपा होता है. आपको बता दें की घर की मुंडेर पर कुछ पक्षियों का आकर बैठना आपको मंगलमय भविष्य का संकेत देता है, वही कुछ पक्षियों का घर की मुंडेर पर बैठना अशुभ माना जाता है. तो चलिए आज हम आपको इस बारे में Detail से बताते हैं.
उल्लू देता है यह संकेत
यदि आपके घर की छत या मुंडेर पर उल्लू आकर बैठता है तो यह आपके लिए खुशी की बात है. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में उल्लू के दर्शन होना इस बात का संकेत है कि आपके घर में जल्द ही मां लक्ष्मी आने वाली है. इससे आपको भविष्य में धन लाभ होने की संभावना होती है.
नीलकंठ
यदि आपके घर की छत या मुंडेर पर आपको नीलकंठ पक्षी दिखाई देता है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. शिवजी ने नीलकंठ के रूप में दुनिया को बचाने के लिए विष पिया था, जो इस बात का प्रतीक है कि शिव संसार के दुखहर्ता हैं. नीलकंठ पक्षी आपको संकेत देता है कि भविष्य में आपको वाहन या संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
चिड़िया
यदि कोई चिड़िया आपकी बालकनी या सीढ़ियों में अपना घोंसला बनाती है तो इसे बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है. चिड़िया का घोंसला बनाना इस बात का प्रतीक है कि आपका बुरा समय बीत चुका है तथा अब आपके घर- परिवार में खुशियां आने वाली है.
तोता
यदि किसी के घर की मुंडेर या छत पर तोता आकर बैठ जाए तो इसका अर्थ है कि घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है. माना जाता है कि तोता आपको भविष्य के मांगलिक कार्यों की सूचना देने आया है.
कौआ
यदि सुबह के समय आपके घर की मुंडेर पर कौआ आकर बोलता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है. यदि बोलते वक्त कौए का मुँह उत्तर दिशा की ओर होता है तो इसका अर्थ है कि आपके घर में कोई धनवान व्यक्ति आ सकता है. इसके साथ ही यदि बोलते समय कौए का मुँह पूर्व दिशा की ओर है तो यह इस बात का इशारा है कि आपके घर में कोई प्रभावशाली व्यक्ति आने वाले हैं.