Jyotish: इस मंदिर से आज तक कोई नहीं गया खाली हाथ, पूजा कर ली तो बन जाएंगे सारे काम
नई दिल्ली :- उत्तर प्रदेश के कई मंदिर को लोग चमत्कारी बताते हैं. आस्था इतनी है कि सालभर इन मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसा ही एक मंदिर है लखनऊ में. यहां एक ऐसा मंदिर है जहां भक्तों के मांगने पर सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. मंदिर का नाम है मां राज राजेश्वरी मंदिर. दुर्गा माता का यह मंदिर लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में स्थित है.
mandir
लखनऊ का मां राज राजेश्वरी मंदिर
महाराज राजेश्वरी मंदिर के परिसर में दुर्गा माता की भव्य प्रतिमा और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित है. महाराज राजेश्वरी माता के बगल बाबा खाटू श्याम का भी मंदिर निर्माणाधीन है. इस परिसर में जल्द ही बाबा खाटू श्याम की भी स्थापना हो जाएगी.
मन्नत पूरी करने वाला मंदिर!
मां राज राजेश्वरी मंदिर अपनी मान्यताओं के साथ-साथ अपनी भव्यता के लिए भी जाना जाता है. यहां आए भक्तों की ऐसी मान्यता है कि मां राज राजेश्वरी मंदिर में जो कुछ भी मनोकामनाएं लेकर वह आते हैं वो मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के बाद कीर्तन भजन संध्या का आयोजन भी करते हैं. मां राजराजेश्वरी को कई लोग अपनी कुलदेवी के रूप में भी पूजते हैं.
भक्त ने बताया क्यों खास है मंदिर
मां राज राजेश्वरी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु रामकृष्ण वर्मा बताते हैं कि वह आज तक अपनी जो भी मनोकामना यहां लेकर आए ,हैं वह सभी पूरी हो गई है. रामकृष्ण वर्मा बताते हैं कि वो लगातार यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं
जैसे की कोई खास दिन या त्यौहार होता है तो मां राज राजेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ लग जाती है. लोग अलग-अलग तरीकों से पूजा करते हैं. भजन-कीर्तन करते हैं. लखनऊ ही नहीं, दूसरे शहरों के लोग भी यहां पूजा-पाठ के लिए आते हैं.