Kaithal News: कैथल में हजारों चालकों को बड़ी राहत, टोल प्लाजा बंद करने के आदेश
कैथल :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कैथल-पटियाला स्टेट हाइवे (Kaithal-Patiala State Highway) पर गांव टटियाना में स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) बंद होने जा रहा है. आने वाले 1 November से यह बंद हो जाएगा. इस टोल प्लाजा के बंद होने से इस रास्ते से होकर जाने वाले हजारों वाहन चालकों को Benefit मिलेगा और साथ ही उनके समय की भी बचत होगी. विधायक ईश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार इस टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश दिए गए है.
टोल बंद करवाने के लिए लोग पहले से कर रहे थे मांग
इस टोल प्लाजा के बंद होने से चीका वासियों और चीका से पंजाब की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह Toll सिर्फ भारी वाहनों के लिए ही था. विधायक ईश्वर सिंह ने बताया कि टोल को बंद करवाने के लिए लोग पहले से ही मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने मान लिया है.
गुहला क्षेत्र के विकास लिए करोड़ों रुपये की राशि को मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सहयोग से गुहला क्षेत्र के विकास लिए करोड़ों रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है. सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास विचारधारा पर चल रही है और पूर्ण दृढ़ता के साथ काम कर रही है जिससे सरकार की तरफ लोगों का विश्वास भी काफी बढ़ रहा है.