Kaithal News: हरियाणा के किसान ने कर दिया कमाल, खेती करने के लिए इंग्लैंड से मंगवाया 1.10 करोड़ का ट्रैक्टर
Kaithal :– कुछ लोग ऐसे हैं जो रोजगार की तलाश में दर-बदर भटक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के Kaithal जिले के रहने वाले बलबीर उर्फ बीरो ने कुछ अलग ही करके दिखाया है. आप भी यह सुनकर काफी हैरान होने वाले हैं. बता दे कि किसान बीरो ने सागवाल इंग्लैंड से एक करोड़ 10 लाख रुपए का ट्रैक्टर लेकर आए है. साथ ही पराली प्रबंधक के काम में तेजी लाने के लिए रूस से एक करोड़ 7 लाख रुपए की बेलर मशीन भी मंगवाई गई है. इंग्लैंड का ट्रैक्टर भारत के ट्रेक्टर से एकदम अलग है, इसमें AC भी चलता है.
इस ट्रैक्टर को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं किसान
साथ ही आपको महंगी गाड़ियों में मिलने वाला सनरूफ भी इस ट्रैक्टर में मिल जाता है. ट्रैक्टर और बेलर की सारी कंट्रोल देखने के लिए केबिन में LCD Display भी लगी हुई है. जब इस ट्रैक्टर के ऑनर से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रैक्टरों अपनी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट के थ्रू मंगवाया है. बीरों ने खेत मैं खड़े फोनों को जलाने की बजाय उनका सदुपयोग करके पैसा कमाने के बारे में सोचा है.
अब पराली के काम में आएगी तेजी
इस दौरान भारत में जो भी मशीन मिल रही थी, वह काफी छोटी थी. इसी वजह से उन्होंने रसिया से इस मशीन को मंगवाना पसंद किया. 1 एकड़ के फानो की गांठ 5 मिनट में यह मशीन बना देती है और पूरे दिन में 100 एकड़ में यह मशीन बड़ी आसानी से ही अपना काम निपटा देगी. मशीन को चलाने के लिए एक दमदार ट्रैक्टर इंग्लैंड से मंगवाया गया है, जो अपने आप में ही बिल्कुल बढ़िया है और इसे दूर-दूर से देखने के लिए किसान भी यहां पहुंच रहे हैं.