Kaithal News: कैथल में दुल्हन को ट्रैक्टर से घर लाया दूल्हा, शादी के बाद 20 KM किया सफर
Kaithal News :- हरियाणा के कैथल जिले में एक दुल्हे ने अनोखी पहल की है. आप सभी लोगों ने शादी विवाह तो अवश्य देखें होंगे. अक्सर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए महंगी महंगी गाड़िया लेकर जाता है,परंतु हरियाणा के कैथल जिले के गांव गुहणा में दूल्हा अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर घर लेकर आया. जिस वजह से वह आसपास के इलाकों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. संजू का कहना है कि बेशक किसानों के पास मौजूदा समय में अच्छी सुविधा हो, लेकिन ट्रैक्टर ही उनका जहाज है.
कैथल के संजू के हो रहे हैं हर जगह चर्चे
खेती करने वाले किसान Tractor को काफी पसंद करते हैं. दूल्हा और दुल्हन दोनों ही BA पास है. दूल्हे के ताऊ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उसके भतीजे संजू रूहल की इस पहल की काफी सरहाना भी हो रही है. किसान के घर में जन्मा हर युवक अपनी मिट्टी से जुड़कर ही रहना चाहता है. भले ही वह कितना ही खर्च क्यों नहीं कर दे, परंतु मिट्टी से जुड़े रहने की बात ही अलग होती है.
ट्रैक्टर में दुल्हन को देखकर सब हो गए हैरान
लोगों को हमेशा ही अपनी शादी विवाह में बड़ी-बड़ी गाड़ियां बुक करने का शौक होता है, जिसके लिए उन्हें हजारों लाखों रुपए खर्च भी करने पड़ते हैं. हरियाणा के कैथल जिले के किसान ने अपनी पत्नी को गाड़ी की बजाय ट्रैक्टर में लाना ज्यादा पसंद किया. जानकारी देते हुए बताया गया कि उसके भतीजे की बारात 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव जुलानी खेड़ा में गई थी. रास्ते में जिन-जिन लोगों ने दूल्हे को ट्रैक्टर पर आते हुए देखा सभी ने उनकी सराहना की और कहा कि पुराने दिनों की याद आ गई. एक समय ऐसा भी था जब दूल्हा बैलगाड़ी में बारात लेकर जाता था.