Kaithal News: हरियाणा के इस जिले में नौ करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी हाई प्रोफाइल सेवाएं
कैथल :- यदि आप भी हरियाणा प्रदेश के कैथल जिले में रहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि पटियाला रोड पर स्थित 49 कनाल 3 मरले भूमि में नया आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है. इसके लिए Haryana Government की तरफ से भी 9 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में जमा करवा दी गई है. बता दे कि इस बस स्टैंड को बनाने की पूरी जिम्मेदारी PWD Department को सौंप दी गई है.
इस जिले में बनने जा रहा है नया बस स्टैंड
वही बस अड्डे की भूमि का इंतकाल पहले से ही परिवहन विभाग के नाम हो चुका है. Bus Stand पर बसें खड़ी होने के लिए फिलहाल 6 बेस बनाए जाएंगे. इसके बाद, इन्हें बढ़ाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जा सकता है. कैथल जिले में बनने वाला यह बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है. यात्रियों को इसमें किसी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पुराने बस स्टैंड की Location सही नहीं थी, जिस वजह से वहां की सवारियां समय पर बस स्टैंड भी नहीं पहुंच पाती थी.
ट्रक यूनियन की तरफ से की जा रही है जगह उपलब्ध करवाने की मांग
बरसों पहले बना हुआ पुराना बस स्टैंड लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा था. जल्द ही बाईपास के कार्य को अमलीजामा भी पहना दिया जाएगा. प्रशासन ने बस स्टैंड बनाने की जगह पर ट्रक यूनियन से कब्जा तो ले लिया है, परंतु विधायक ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों से बात करके उन्हें भी सहमति से कोई अन्य जगह उपलब्ध करवाई जाए. जिससे वे अपना व्यवसाय पहले की तरह ही सुचारु रुप से कर सकें. जिस जगह पर बस स्टैंड बनने जा रहा है वहां वर्षों से ट्रक यूनियन चल रही थी, परंतु अब प्रशासन की तरफ से कब्जा कर लेने के बाद सैकड़ों ट्रक चालकों की परेशानियां बढ़ गई है.