Kaithal News: कैथल बिजली निगम का कारनामा, एक पंखे के लिए 90 साल के बुजुर्ग को भेजा 4 लाख का बिजली बिल
कैथल :- समय के साथ-साथ महंगाई बढ़ती जा रही है. घर के सामान से लेकर बिजली का Bill तक कोई भी चीज महंगाई से अछूती नहीं रही है. वही आजकल बिजली Bill ने तो लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है. एक तो महंगाई दूसरा बिजली बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि लोग चिंतित है. कैथल में एक बुजुर्ग के साथ बिजली विभाग ने ऐसा मजाक किया कि बुजुर्ग के होश उड़ गए.
गलती विभाग की भुगत रहा बुजुर्ग
कैथल जिले के हरसौला बस्ती में रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग नफे सिंह के घर पर एक बल्ब और एक Fan ही चलता है इसके बावजूद भी उसका बिजली Bill 4 लाख रुपए से भी ज्यादा आया है. गलती बिजली विभाग की और चक्कर बुजुर्ग को लगाने पड़ रहे हैं. नफे सिंह के हाथ में जब बिजली बिल थमाया गया तो Bill देखकर बुजुर्ग के होश उड़ गए. नफे सिंह टूटे-फूटे मकान में रहते हैं और उसके घर के दरवाजे भी टूटे हुए है.
बुजुर्ग व्यक्ति के साथ रहती है अपाहिज बेटी
बुजुर्ग व्यक्ति के घर में स्वयं नफे सिंह और उनकी एक अपाहिज बेटी रहती है. बुजुर्ग व्यक्ति Pension के जरिए अपने घर का गुजारा करता है ऐसे में वह 4 लाख रुपए का Bill भर भी तो कैसे भरे. बुजुर्ग व्यक्ति ने Media के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहां कि बिजली विभाग ने मेरे पास लाखों का Bill भेज दिया है मैं गरीब व्यक्ति इतना Bill कहां से भरु, इतना बिल तो मैं अपना मकान बेचकर भी नहीं भर सकता.
मानसिक शारीरिक पीड़ा से गुजर रहा बुजुर्ग
बिजली विभाग के SE सोमवीर भालोटिया और SDO नितिन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि तकनीकी कमी होने के चलते Bill में गड़बड़ी हुई है. बुजुर्ग के बिजली बिल को ठीक करवाने के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही सारी खामियां दूर होकर बिजली बिल पुनः आएगा. विभाग की एक गलती की वजह से बुजुर्ग को मानसिक और शारीरिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है. 90 वर्ष की उम्र में Bill ठीक करवाने के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.