Kaithal News: हरियाणा में पक्षियों के लिए अनोखी पहल, करोड़ा गांव में बनावाया 7 मंजिला रैन बसेरा
कैथल :- आज नागरिक मकान बनाने और औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. जिस वजह से प्रदूषण तो बढ़ता ही है, पशु पक्षियों को भी रहने की जगह नहीं मिल पाती. ऐसी स्थिति में दिन- प्रतिदिन Bird’s की संख्या घटती ही जा रही है. वहीं एक ग्रामीण परिवार ने इस महंगाई के दौर में न केवल अपने बारे में सोचा बल्कि अपने आसपास रहने वाले पक्षियों के बारे में भी सोचा. इस ग्रामीण परिवार ने करोड़ा गांव में पक्षियों की सुख- सुविधाओं से परिपूर्ण ऐसा घर बनाया है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में पक्षी निवास कर पाएंगे.
अग्रवाल समाज के बिजनेसमैन ने किया काबिले तारीफ कार्य
ग्रामीण लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पक्षियों की संख्या बढ़ाने और उनके रखरखाव के लिए करोड़ा गांव में एक घर बनाया है. उन्होंने बताया कि उनके गांव में अग्रवाल समुदाय का एक परिवार रहता था जोकि पिछले कई सालों से Business के लिए गुजरात गए हुए है. जब वह बिजनेसमैन गुजरात गया तो उसने देखा कि वहां मकानों में पक्षियों के छोटे- छोटे घर बने हुए थे. जिन्हें देखकर उसके मन में भी ख्याल आया कि वह पक्षियों के लिए एक रैन बसेरा बनवाएं, जिसमें पक्षियों को रहने की सुविधा मिल सके.
खाली पड़ी जमीन में बनाया पक्षियों के लिए घर
जब वह बिजनेसमैन गुजरात से वापस अपने गांव में आया तो उन्होंने देखा कि गांव में उनकी कुछ खाली जमीन पड़ी हुई है. तब उन्होंने दिन प्रतिदिन घट रही पक्षियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए खाली पड़ी जमीन में Birds के लिए 70 फीट ऊंचा घर बना दिया. इस मकान में पहले से ही हनुमान जी की मूर्ति भी है जिसकी लोग पूजा करते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे पक्षियों के लिए दाना डाले और पानी वाले स्थान पर पक्षियों के लिए पानी डालें. बिजनेसमैन ने पक्षियों के लिए पानी पीने व दाना चुगने के लिए अलग से प्लेटफार्म भी बनाया हुआ है.
आज 500 से अधिक पक्षियों का है रैन बसेरा
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. अग्रवाल समाज के इस व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया, परंतु बेनाम रहकर, और मीडिया वालों के सामने ने आकर ये पक्षियों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे इंसान के बारे में जितने शब्द कहे जाए वह कम ही होंगे. उन्होंने अपनी खाली जमीन में 500 से अधिक पक्षियों के लिए घर बना कर अन्य नागरिकों के लिए प्रेरणादायक कार्य किया है.