Kanina News: गोगामेडी मेले में जाने वाले भक्तों की हुई मौज, चार स्पेशल ट्रेनों को मिली ठहराव की मंजूरी
कनीना :- राजस्थान के नोहर भादरा में प्रत्येक वर्ष भादोमास में गोगामेड़ी मेले का आयोजन किया जाता है. अबकी बार 8 September को गोगामेड़ी मेले का आयोजन किया जाएगा. गोगामेड़ी मेले में अलग- अलग राज्यों से करीब हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं. इस महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी हो जाती है कि ट्रेनों में बैठना तो दूर खड़े होने के लिए भी जगह नहीं मिलती. ऐसे में भारतीय रेलवे नें 4 मेला स्पेशल ट्रेनो के संचालन की घोषणा की है.
चार मेला स्पेशल ट्रेनो का किया जाएगा संचालन
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार स्पेशल मेला ट्रेनो के संचालन के आदेश दिए है. श्रद्धालुओ के लिए इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव गोगामेड़ी मेले में किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दे की गोगामेड़ी मेले में विहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कई अन्य प्रांतो के श्रद्धालु पूरे महीने आते रहते हैं. भारतीय रेलवे हमेशा से ही यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयास करती रहती हैं, इसी के चलते रेलवे ने चार नई मेला ट्रेनो के संचालन का निर्णय लिया है.
30 अगस्त और 4 सितंबर से होंगी रवाना
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 4 मेला Special ट्रेने 30 अगस्त और 4 सितंबर से रवाना होंगी. श्री गंगानगर- बांद्रा- टर्मिनस Rail गोगामेड़ी स्टेशन पर एक माह तक अस्थाई ठहराव करेगी. भारतीय रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण नें जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी गोगामेडी रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल Train प्रतिदिन संचालित की जाएगी.
तीन ट्रेनों का संचालन होगा रद्द
वही सादुलपुर- गोगामेडी- सादुलपुर मेला स्पेशल ट्रेन 30 August से 15 September तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. इन 4 ट्रेनो को चलाने की एवेज में तीन ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है जिसमें दिल्ली- हिसार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक, रेवाड़ी- हिसार- रेवाड़ी ट्रेन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक और हिसार दिल्ली स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 16 सितंबर तक रद्द रहेंगी.