Karnal News: हरियाणा में इस बस डिपो का CM मनोहर ने किया था उद्घाटन, पर पांच साल से नहीं आई एक भी बस
करनाल, Karnal News :- 22 अगस्त 2019 कों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से असंध सब डिपो का उद्घाटन किया था. इसके बाद भी आज तक न तो डिपो में कोई बस पहुंची और न ही Staff आया. यहां सिर्फ अड्डा Incharge को बैठाया गया है. इसके अतिरिक्त यहाँ कोई अधिकारी मौजूद नहीं है. सरकार की तरफ से असंध में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से रोडवेज सब डिपो का निर्माण किया गया था.
सरकार की बिल्डिंग बनी सफ़ेद हाथी
ऐसे में सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से बनाई Building सफेद हाथी बनकर रह गई है. असंध-सफीदों रोड पर सब डिपो बनने में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आई जिससे इसका आधुनिक Design तैयार किया गया है. यह Sub Depot डबल स्टोरी है और बसों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए Workshop बनाई गई है. फिलहाल यहां कुछ भी चालू नहीं हो पाया है.
शुरू होने पर असंध से होगा बसों का संचालन
लोगों को आशा थी कि सब डिपो बनने के बाद काफी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. सब डिपो के ग्राउंड फ्लोर पर वर्कशॉप, बस स्टैंड, डीजल पंप, आटोमैटिक वाशिंग प्लेटफॉर्म, यार्ड मास्टर कक्ष बनाएं गए है. वहीं First Floor पर स्टैंड का क्लेरिकल कार्य और वर्कशाप के अंदर अधिकारियों के कार्यालय होंगे. इसकी शुरुआत होने पर बसों का संचालन असंध से हो पायेगा. यहां देर रात्रि और सुबह जल्दी दूर के रूटों की बस मिलना संभावित हो पायेगा. वर्कशॉप में ही बस Maintaince के काम भी हो जायेंगे.