Karnal News: कनाडा की धरती पर करनाल की बेटी ने जीता गोल्ड, 57 किलोग्राम भार वर्ग में दिखाया हरियाणा का दबदबा
करनाल :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा स्पोर्ट्स के मामलों में अन्य राज्यों से काफी आगे है. हरियाणा के खिलाड़ी भी समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताओं में यह साबित भी करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ हरियाणा के करनाल जिले की सृष्टि ने करके दिखाया है. Karnal के गांव बड़ौदा की पहलवान सृष्टि ने विश्व पुलिस और फायर गेम 2023 में 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. 28 जुलाई से 6 अगस्त तक आयोजित मुकाबलों के दौरान विश्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
हरियाणा की बेटी ने कनाडा में किया देश का नाम रोशन
सृष्टि ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया और कनाडा में Haryana के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन किया. कुश्ती में जीत के दांव पर से लबालब भरोसा रखने वाली सृष्टि ने अपनी इस जीत को अपने परिजनों, प्रशिक्षको एवं ग्रामीणों को समर्पित किया. बता दें कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर कम उम्र में ही सृष्टि ने अपनी कड़ी मेहनत की वजह से अलग पहचान बना ली है.
अब ओलंपिक में भारत के लिये जीतना चाहती है गोल्ड
दिल्ली में सृष्टि खेलों के साथ-साथ MA की पढ़ाई भी कर रही है. सृष्टि के लिए यह मेडल जीत पाना कोई आसान काम नहीं था. उन्होंने बार-बार और निरंतर प्रयास की वजह से यह कारनामा किया है. बचपन से ही उन्हें कुश्ती करना काफी पसंद था जिस वजह से तीनों ने ही गांव में अभ्यास भी किया. उनके इसी जज्बे की वजह से पहले जिला, फिर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने हर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सृष्टि के अनुसार उनका सफर अभी रूका नहीं है, उन्हें अभी भारत को कुश्ती में ओलंपिक में गोल्ड दिलाना है.