Karnal News: एक सप्ताह बच्चों से दूर जा किराए पर रहकर सीखा केक बनाना, आज उसी हुनर से खडा किया बिजनेस
करनाल, Karnal News :- आज के इस दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. अब काम के लिए जरूरी नहीं है कि आपको घर से बाहर ही जाना होगा. आप अपने घर से ही Business कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इन दिनों ऐसे काफी सारे विकल्प मौजूद हैं जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे ही अपना Business शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला की कहानी के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने घर से ही अपना बिजनेस शुरू किया है.
2 साल से चला रही है Home Bakery
सपना बब्बर 2 साल से होम बेकरी चला रही हैं, जिसका नाम उन्होंने Just Bite’s रखा हुआ है. सपना ने घर से अपना काम शुरू किया है और वह शुगर फ्री, डिज़ाइनर, ड्राई केक व अन्य कई प्रकार के कई केक बनाती हैं. सपना ने बताया कि एक दिन घर पर बैठे हुए उन्हें लगा कि उन्हें कुछ करना चाहिए. हालांकि, उनके पति ने उनसे कहा कि मेरी दुकान पर आकर हाथ बटाओ. पर सपना को यह मंजूर नहीं था और वह अपना खुद का काम करना चाहती थी. सपना ने 2-3 दिन बाद केक बनाने का सोचा. पर उन्हें केक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
एक Week तक ली केक बनाने की ट्रेनिंग
इसके बावजूद सपना का आत्मविश्वास नहीं डगमगाया और एक दिन उन्हें पता चला कि पंजाब में किसी जगह पर केक बनाना सिखाया जाता है. सपना ने 2 छोटे बच्चों को नानी के घर छोड़ा और केक बनाने की Training लेने चली गई. वहाँ पर सपना 1 हफ़्ते तक किराए पर रहीं व केक बनाने की ट्रेनिंग ली. अब सपना को इतना अनुभव हो गया है कि उन्हें किसी भी तरीके की फोटो दिखाकर केक बनवा सकते हैं.
Instagram Page के जरिए भी पहुंचाती है केक
सपना ने बताया कि जब वह ट्रेनिंग लेकर वापस घर करनाल आईं और पहली बार जब केक बनाया तब केक बिलकुल अच्छा नहीं बना था. पर घरवालों ने हिम्मत नहीं हारने दी. आज वह बाज़ार जैसा ही केक घर पर बना लेती है. वह Online माध्यम से भी अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिये Cake के आर्डर पूरा करती हैं. अब सपना शेफ बनना चाहती हैं.