Karnal News: करनाल के छोरो ने हांगकांग में कर दिया कमाल, शटलकॉक प्रतियोगिता में लहराया परचम
करनाल :- जैसा कि आपको पता है कि भारत के खिलाड़ी दुनिया में अपने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा खेल होगा जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन ना किया हो और अपनी छाप ना छोड़ी हो. चाहे कुश्ती हो या जैवलिन थ्रो हर क्षेत्र में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों से भारतीय खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर प्रतियोगिता में झंडा गढ़ रहे हैं.
करनाल के खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन
इसी दिशा में भारत ने पहली बार हांगकांग में हुई शटलकॉक एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और वहां भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा भी देखने को मिला.करनाल के टैगोर बाल निकेतन स्कूल के युगल व सूरज ने पुरुष डबल्स इवेंट में सिल्वर और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. खिलाड़ी जीतने के बाद करनाल पहुंचे, जहां पर जोरों शोरों से उनका स्वागत किया गया. बता दे कि यह खिलाड़ी आगे वर्ल्ड शटलकॉक गेम में क्वालीफाई करने के लिए अब तैयारी शुरू करेंगे.
अब ओलंपिक में भी हिस्सा लेंगे यह खिलाड़ी
हांगकांग से लौटे इन खिलाड़ियों से बातचीत की गई, तब इन्होंने कहा कि अब शटलकॉक गेम ओलंपिक में भी आ गया है, ऐसे में भारत के पास इसमें हिस्सा लेने का भी एक शानदार अवसर है.शटलकॉक गेम ज्यादा प्रचलित नहीं था, फिर भी हम लगातार इस गेम का अभ्यास करते आ रहे हैं. देश को इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी गर्व है और उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आने वाले टूर्नामेंट में प्रदेश के साथ-साथ अपने देश का नाम भी रोशन करेंगे.