Karnal News: अपने हुनर को ही बनाया बिजनेस, आज खुद का बनाया अचार बेच कमा रहे हैं लाखों रुपए
करनाल, Karnal News :- आज के मौजूदा समय में कंपटीशन काफी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बेहद ही कम ऐसे लोग हैं जो अपने हुनर को अपनाकर अपनी पहचान बना लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी के बारे में जानकारी देने वाली है, जिन्होंने अपने हुनर को ही अपना प्रोफेशन बना लिया. अगर कोई भी अपने हुनर के जरिए कमाई करने निकलता है, तो फिर उसकी कमाई काफी ज्यादा बढ़ जाती है. हरियाणा के रहने वाले एक परिवार ने जिन्होंने अपने अचार बनाने की हुनर को ही अपना बिजनेस बना लिया.
6 महीने पहले शुरू किया था भाई और पिता के साथ अचार का बिजनेस
बता दे कि करनाल का रहने वाला परिवार मिलकर प्राकृतिक तरीके से आचार, मुरब्बा, चटनी, बिस्किट, चिप्स आदि बनाते है. बिजनेस करने वाले सुशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता और भाई के साथ मिलकर उन्होंने यह बिजनेस लगभग 6 महीने पहले शुरू किया था, इसमें वह किसी प्रकार की कोई भी मिलावट नहीं करते. ऐसे में देखने को यह भी मिल रहा है कि इसके बने हुए प्रोडक्ट का सेवन करने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ रहा है, यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी बढ़िया है.
अचार में मिल जाती है काफी वैरायटी
आपने देखा होगा कि आमतौर पर बाजार में मिलने वाला अचार व मुरब्बा में मिलावट होती है या फिर उसमें वैरायटी कम होती है, परंतु यहा बनाए जाने वाला अचार काफी अच्छी वैरायटी में मिल जाती है. अपने इस शोक की वजह से आज वह अच्छे पैसे भी कमा रहे है. उनके पास चीकू का अचार, अमरुद से बने हुए पापड़, इलायची के बने हुए लड्डू भी है जो बाजार में आपको काफी कम देखने को मिलते हैं.