Karnal News: करनाल की शकीरा एशिया में नंबर वन, 24 घंटे में 80 लीटर से ज्यादा दूध दे बनाया रिकॉर्ड
करनाल, Karnal News :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के करनाल जिले की शकीरा गाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिन्होंने एक ही दिन में 80 लीटर से ज्यादा दूध देकर एशिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा कि एक दिन में गाय 80 लीटर दूध भी दे सकती है, परंतु यह सच है. शकीरा ने एशिया में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
हरियाणा की शकीरा गाय ने बनाया नया रिकॉर्ड
नेशनल डेयरी इंस्टिट्यूट के डॉक्टर पवन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की 2 साल पहले करनाल में एक गाय ने 76 लीटर दूध देखकर एशिया में नया कृतिमान स्थापित किया था, परंतु अब शकीरा ने इसे अपने नाम कर लिया है. शकीरा को पालने वाले सुनील मेहला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह साल 2013 से डेयरी फार्म चला रहे हैं. इतना ही नहीं, सुनील और उसका भाई शैंकी होल्सटीन फ्रीसियन (HF) नस्ल की ब्रीडिंग पर भी काम कर रहे हैं. इस नस्ल की गाय शकीरा भी है. जानकारी देते हुए बताया गया कि यह गाय की एक इंटरनेशनल नस्ल है, जो सबसे ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है.
क्या है शकीरा की डाइट
एक ही ब्यात मे यह गाय 5000 से 10000 लीटर दूध देने में सक्षम है. शुरुआती समय में यह गाय केवल जर्मनी और हॉलैंड में ही पाई जाती थी. अब सुनील जैसे किसान इस नस्ल को बढ़ावा देने का भी काम कर रहे हैं. पशुपालक सुनील की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि शकीरा को हर रोज डाइट में 40 किलो साईंलेज/ 2 किलो सूखी तुड़ी /10 किलो हरा चारा और 20 किलो मिक्स फीड दी जाती है. उनके पास जितने भी गाय हैं, सभी को यही डाइट दी जाती है. पिछले 12 सालों से वह अपने भाई के साथ डायरी क्षेत्र में काम कर रहे है और उनका मेन फोकस HF गाय की ब्रीडिंग के ऊपर ही है.