Karnal News: शौकिया तोर पर बनाना शुरू किया अचार तो विदेशो से भी आ गई डिमांड, करनाल की लाडो ने केवल आठ महीने में खड़ा किया सम्राज्य
करनाल, Karnal News :- आज हम आपको हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली वर्षा के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि इन्होंने शोकिया तौर पर अचार व चटनी बनानी शुरू की थी, इनका आचार व चटनी घर परिवार के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों को इतना पसंद आया कि उन्होंने इन्हें सलाह दी कि वह अपने इस स्वाद को घर-घर तक पहुंचाए. वर्षा के दोनों बच्चे ही विदेश में रहते हैं, ऐसे में वह घर में रहकर भी बोर हो जाती थी.
लोगों को पसंद आ रहा है वर्षा का अचार व चटनी
उन्होंने घर पर ही अचार और चटनी बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद उन्होंने अपने ब्रैंड को वर्षा किचेंस नाम दिया. शुरुआत में वह अकेले ही अपने घर पर अचार व चटनी बनाया करती थी, परंतु अब उनके साथ देने के लिए उन्होंने दो और महिलाओं को शामिल कर लिया है. अपने ही घर के एक हिस्से में वह यह काम करती है, कुछ महीने पहले ही दुकानों पर उन्होंने अपने अचार और चटनी बेचने के लिए भी भेजें और देखा कि लोगों को उनका स्वाद काफी पसंद भी आ रहा है.
करनाल जिले की हर दुकान पर उपलब्ध है अचार
उन्हें यह बिजनेस शुरू किए हुए 7 से 8 महीने ही हुए हैं और उनके आचार और चटनी करनाल की हर दुकान पर उपलब्ध है. सभी लोगों को वह पसंद भी आ रही है. वर्षा ने बताया कि सभी लोग ब्रांड का नाम बोलकर अचार व चटनी लेते हैं और सभी को स्वाद भी काफी पसंद आता है, काफी कम कीमतों पर उनको बढ़िया स्वाद मिल जाता है.