Karnal News: करनाल की सुनीता जिले के लिए बनी मिसाल, दस से ज्यादा महिलाओं को दिया रोजगार
करनाल, Karnal News :- जिले की एक महिला अन्य महिलाओं के लिएप्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. करनाल जिले के गांव कुराली की रहने वाली महिला सुनीता एक ऐसी कोशिश कर रही है जिसके जरिए दूसरी महिलाओं को भी रोजगार मिल सके. सुनीता दूसरी महिलाओं को ट्रेनिंग दिलाने के बाद, उन्हें काम भी दे रही हैं. सुनीता घर पर बच्चों के लिए Doll , जूट के बैग, महिलाओं के लिए Artificial गहने अन्य सामान बनाती हैं और उन्हें करनाल के बाजार में Sale करती हैं.
महिलाएं बनाती है कई तरह की चीज़ें
सुनीता ने बताया कि उनके पास अभी 10 और महिलाएं काम कर रही हैं. वर्तमान में बहुत सी महिलाएं आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं. हर महिला चाहती है कि उसे किसी पर भी निर्भर नहीं होना पड़े लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में सरकार से उन्हें 45 दिन की Training दिलाई जाती है जिसमें महिलाएं बैग, बच्चों के खिलौने, कपड़े और अन्य सामान बनाना सीखती हैं.
घर बैठकर ही करती है Business
गांव की महिलाएं भी सुनीता का धन्यवाद व्यक्त करती हैं, क्योंकि सुनीता ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया. सुनीता ने कहा कि महिलाओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता, पर अब वे घर बैठकर ही अपना Business भी कर रही हैं. सभी महिलाएं व्यापार कर पैसे भी कमा रही हैं. सुनीता ने बताया कि उन्हें एक गुड़िया बनाने में क़रीब 1.5 घंटा लगता है. अभी उनके पास लगभग 10 महिलाओं का Group मौजूद है, जो इसी तरीके से अलग-अलग चीजें बनाता है. इन वस्तुओं को Market में बेचा जाता है, जिससे अच्छी Income हो जाती है.