Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
करनाल न्यूज़

Karnal News: चलती ऑटो से महिला का पर्स छीन भागा चोर, रोडवेज बस ड्राइवर ने ऐसे सिखाया सबक

करनाल, Karnal News :- आज अपराधियों का हौंसला काफी बुलंद हो गया है। यहां बढ़ते अपराध दर का एक और कारण पुलिस की लापरवाही है। अपराधियों को लगने लगा है कि वे अपराध करने से आराम से बच जाएंगे। अगर वे गिरफ्तार भी होते हैं, तो अधिकांश अपराधी कुछ ही दिनों में जेल से बाहर आ जाते हैं। जबकि कई बार पुलिस के हाथ में नहीं आते। अलग बात यह है कि आम जनता अब सजग हो जाएगी तो इन अपराधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। फिर भी लोगों ने दूसरों की मदद की। लेकिन आज लोग इतने स्वार्थी हो गए हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के बजाय वीडियो बनाते नजर आते हैं। लेकिन एक बस ड्राइवर की सूझबूझ से चोरी की घटना रोकी गई, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। ड्राइवर ने बस चलाते हुए अपनी समझदारी दिखाई दी।

viral video

ड्राइवर ने दिखाई सूजबूझ

ये हरियाणा का वीडियो है। सड़क के किनारे बने एक दुकान के सीसीटीवी ने वीडियो को कैद किया। वीडियो में पहले एक व्यक्ति ने चलती ऑटो से महिला का पर्स खींचा। इसके बाद, बाइक पर पहले से खड़ा उसका साथी उसके पीछे बैठकर वहां से भागने लगा। लेकिन हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर ने इस पूरी घटना को गाड़ी चलाते समय देखा। उसने चोरों को सीधे बाइक में टक्कर मार दी।

पकड़े गए चोर 

दोनों चोर बस से बाइक में टक्कर मारकर नीचे गिर गए। वे वहीं पर्स फेंककर भागने लगे। लेकिन तब तक बहुत से लोग दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया। लोगों ने बस ड्राइवर की बहुत प्रशंसा की। कई लोगों ने लिखा कि क्राइम रेट कम हो सकता है अगर सभी ऐसा करते हैं। फिलहाल, इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button