Karnal News: करनाल की इस गाय ने कर दिया कमाल, सिर्फ 24 घंटे में ही दे दिया पूरे महीने का दूध
करनाल :- आज हम आपके लिए हरियाणा के करनाल जिले से एक खबर लाये है. जिले की एक गाय ने पशु मेले में रिकॉर्ड बना दिया है. करनाल जिले की गाय शकीरा ने बड़ा Record बनाया है. पुश मेले में इस गाय ने रिकॉर्डतोड़ दूध दिया है, चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है. करनाल के झंझाड़ी गांव के सुनील और शैकी की गाय शकीरा ने दूध उत्पादन में बड़ा रिकॉर्ड क़ायम किया है. कुरुक्षेत्र में डेयरी एसोसिएशन (DFA) की ओर से पशु मेला आयोजित किया गया था.
सुनील और शेंकी की गाय शकीरा बनी Milking Champion
मेले में सुनील और शेंकी की गाय शकीरा भी आई और मिलकिंग चैंपियन बनी. शकीरा गाय ने 24 घंटे में 80 लीटर 756 ग्राम दूध देकर Record बना दिया. इसी के साथ शकीरा ही एशिया में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय बन चुकी है. गाय के मालिकों को इनाम के साथ बाइक भी तोहफे में मिली है. पशुपालक सुनील ने जानकारी दी कि वह और उनका भाई 12 साल से डेयरी फार्म चला रहे हैं. उनके पास सैंकड़ों छोटे-बड़े पशु हैं. वह किसान परिवार से सबंधित हैं और इससे पहले उनके दादा खेती के साथ पशुपालन करते थे.
अलग-अलग राज्यों में होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में लेकर जाते हैं अपने पशु
उसके बाद उनके पिता ने खेती के साथ पशुपालन किया और फिर अब वो भी यही काम करने लगे हैं. उन्होंने डेरी फार्म बनाया है और पशु संभाल रहे हैं. मिलकिंग चैंपियन शकीरा गाय के बारे में बताते हुए मलिक ने बताया कि इसकी उम्र साढ़े 6 साल है. ये गाय HF नस्ल की गाय हैं, जो दूसरी नस्लों से ज्यादा दूध देती है. शकीरा को खाने में हरा-सूखा चारा और Feed दी जाती है. सुनील ने बताया कि वह भारत में अलग अलग राज्यों में जितनी भी प्रतियोगिता या मेले लगते हैं, वहां अपने पशुओं को लेकर जाते हैं और भाग लेते हैं.
दूध ज्यादा होने के कारण मशीन से निकाला जा रहा
पशु मालिक सुनील ने एक दिन में शकीरा गाय का तीन बार दूध निकाला. 8-8 घंटे के अंतराल में दूध निकाला जा रहा है. दूध अधिक है इसलिए मशीन के साथ दूध निकाला जा रहा है. कहा जा रहा है कि शकीरा गाय ने Asia में रिकॉर्ड बनाया है और इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 72 Litre दूध देने का रिकॉर्ड उनके नाम था.