Karnal News: करनाल के इस परिवार ने कर दिया कमाल, घर बैठे झाड़ू बना कर रहा है मोटी कमाई
करनाल, Karnal News :- हरियाणा के करनाल जिले में एक परिवार काम करने के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आया है और अपना पेट भरने के लिए झाडू का कारोबार करता है. लक्ष्मण अपने पूरे परिवार के साथ करनाल के सेक्टर 12 में एक झुग्गी में निवास करता है और अपने पूरे परिवार के साथ झाडू बनाने का काम करता है. लक्ष्मण ने जानकारी दी कि वह पहले चित्तौड़गढ़ के जंगल में जाते हैं.
1 दिन में बनाते हैं 50 झाड़ू
वहां से खजूर के पेड़ की झाड़ियों को इकट्ठी करके अपने पूरे परिवार के साथ करनाल आते हैं और पूरा परिवार मिलकर झाडू तैयार करता है. सबसे पहले पत्तियों को साफ किया जाता है और उसके बाद उनको सुखाया जाता हैं तथा फिर उसके बाद झाडू बनाई जाती है. लक्ष्मण ने बताया कि वह 1 दिन में 50 झाडू बनाते हैं, जिसमें काफी समय और मेहनत लगती है.
पैसों की तंगी के कारण बेटे को नहीं पढ़ा सकते स्कूल में
उन्होंने कहा कि उनका बेटा पहले स्कूल जाता था, लेकिन पैसों की तंगी होने की वजह से उसे वहां से हटा दिया गया और उसे भी अपने साथ काम पर लगा दिया. लक्ष्मण ने बताया कि वह काफ़ी मजबूर महसूस कर रहें है, कि वो अपने बेटे को नहीं पढ़ा पाते हैं. उन्होंने अपने बेटे को चितौड़गढ़ में एक स्कूल में डाला था मगर जब उनका पूरा परिवार करनाल आया, तब वह अपने बेटे को भी अपन साथ ले आए.
रहने के लिए नहीं है कोई जगह
यहाँ पर पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने अपने बेटे को भी झाडू बनाने के काम में लगा दिया. उनके परिवार में 7 लोग रहते है और वह सब मिलकर एक दिन में करीबन 1500 रुपए तक कमाई करते हैं, जिससे उनके घर का गुजारा चलता है. अभी फिलहाल उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है. ऐसे में रहने में के लिए वह कहीं पर भी झुग्गी बनाकर रह लेते है.