Karnal News: हरियाणा में गजब का है ये स्कूल, फ्लाईओवर के नीचे बिना फीस पढ़ते है 100 से ज्यादा बच्चे
करनाल, Karnal News :- हरियाणा के करनाल जिले के कैथल रोड़ का हाल बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम अक्सर टेलीविजन की कहानियों में देखते हैं. बेतरतीब तरीके से बनाई गई झोपड़ियां, खुले नाले, और बेपरवाही में इधर-उधर खेलते बच्चे, जिनका सरकारी स्कूलों में नाम तो लिखा जा चुका है, मगर वे स्कूल नहीं जाते हैं. इन बच्चों के माता-पिता के पास भी इतना वक़्त नहीं है कि वे इनकी पढ़ाई पर ध्यान दे पाये.
Flyover के नीचे पढ़ते हैं बच्चे
पर इसके बावजूद भी आपको इस Slum में हर रोज़ क से कबूतर, ख से खरगोश या फिर दो दूनी चार, दो तिया छहः …. की ऊंची आवाज एक स्वर में सुनाई देगी. इस आवाज़ का पीछा करेंगे तो आप एक खाली स्थान में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए रखी गई कुछ पत्थर की स्लैब्स में एक Slab के नीचे आपको यह आवाज़ सुनाई देगी. इस फ्लाईओवर के नीचे उन बच्चों को पढ़ाया जाता है जो पढ़ना तो चाहते हैं मगर किसी वजह से पढ़ नहीं पाते हैं. करनाल में कैथल रोड Flyover ने नीचे उन ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाया जाता है.
सरकारी स्कूल के शिक्षक जरूरतमंद बच्चों को देते हैं शिक्षा
ऐसे में 6 से 7 सरकारी स्कूल के शिक्षक शाम के समय 2 घंटे का वक़्त निकालकर बच्चों को इकट्ठा कर पढ़ाते हैं. यह पहल वास्तव में तारीफ के काबिल है. शिक्षक जय कर्ण शास्त्री ने बताया कि वह पिछले लगभग 3 सालों से इसी तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं. जब उन्होंने यहां पर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, उस समय उनके पास सिर्फ 10-12 बच्चे ही पढ़ने आते थे, लेकिन धीरे-धीरे अब 100 से ज़्यादा बच्चे हो चुके है. बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ वह सामान्य ज्ञान भी पढ़ाते है.
पढ़ाई के साथ साथ होता है मनोरंजन
हर शनिवार इन बच्चों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जाता है, जिसे पढ़ने वाले बच्चे धर्म के लिए भी जागृत हो सके. जय करण शास्त्री ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि ये बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि पहले बच्चों को पढ़ाने के लिए इकट्ठा करना पढ़ता था, लेकिन अब बच्चे Teachers के आने से पहले ही पहुंचे होते है. बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनका मनोरंजन भी करवाया जाता है. कभी इन बच्चों को Dance करवाया जाता है तो कभी गीत सुनाए जाते है.