Karnal News: अंत्योदय महासम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर युवक ने फेंका जूता, बोला मनोहर सरकार ने काट दी पेंशन
करनाल, Karnal News :- हरियाणा सरकार दिव्यांगों की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाती रहती है. इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा भी दिव्यांगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. इसके बावजूद भी कुछ दिव्यांग ऐसे हैं जिन्हे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. करनाल के Sector-4 स्थित दशहरा Ground में अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री पहुंचे शिरकत करने
इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी शिरकत करने पहुंचे. इस समारोह के दौरान पूरे 9 वर्षों में BJP सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर बनाई गई फिल्म को प्रदर्शित किया गया. इस महासम्मेलन के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति रविंद्र ने अमित शाह की तरफ जूता फेंक दिया जिससे वहां पर हंगामा शुरू हो गया. दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि वह Pansion बनवाने के लिए पिछले 2 वर्षों से चक्कर काट रहा है, फिर भी उसकी पेंशन नहीं बन रही.
विभिन्न मुद्दों पर कर रही कार्य
केंद्रीय मंत्री नें जानकारी देते हुए बताया कि अबतक केंद्र सरकार ने 5 मुख्य योजनाओं तीर्थ यात्रा योजना, Income वृद्धि बोर्ड योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता और अंत्योदय परिवहन योजनाए शुरू की हुई है, जिससे देश के लाखों लोग जुड़ चुके हैं. वही CM मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सरकार Crime, करप्शन और जाति पाति से संबंधित राजनीतिक को खत्म करनें का कार्य कर रही है. BJP सरकार के द्वारा प्रदेश में Education, स्वास्थ्य, सुरक्षा, Job और समग्र विकास पर कार्य किया जा रहा है.
समाज को एकता के सूत्र में बांधने का किया प्रयास
CM ने बताया कि 1 नवंबर को हरियाणा का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान CM ने पिछले 9 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और PM नरेंद्र मोदी ने मिलकर देश के लिए कार्य करते हुए अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करने का कार्य किया है. इसके अलावा BJP सरकार ने भाई भतीजा बात को भी समाप्त करते हुए समाज को एकता के सूत्र में बांधने की कोशिश की है.