करनाल की बेटी UP में बनी डिप्टी SP, छोड़ दी BDO की नौकरी
करनाल, Success Story :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा की एक ऐसी लड़की के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने दसवीं क्लास में ही यह डिसाइड कर लिया था कि उन्हें अपना फ्यूचर किस फील्ड में बनाना है. इसके बाद इन्होंने ग्रेजुएशन Complete की और अपने सपने को साकार करने में जुट गई. आखिरकार इन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया, हम आपको हरियाणा के करनाल जिले की रहने वाली विनीता के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
हरियाणा की विनीता का हुआ यूपीपीसीएस में चयन
इनके माता-पिता दोनों टीचर है, पापा सुरेंद्र सिंह गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल है. वही मां कमलेश पहल डिवीए में मैथ की टीचर है. विनीता भी शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही है. साल 2021 में इन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था, इसी दौरान उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने भी शुरू कर दी. खास बात यह है कि विनीता ने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए कभी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया, उन्होंने सेल्फ स्टडी की और अब कामयाबी भी हासिल कर ली. ग्रेजुएशन करने के बाद इन्होंने जेएनयू में एडमिशन लिया. यहां से ज्योग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन की. इस दौरान विनीता ने हरियाणा पीसीएस और यूपीपीसीएस दोनों की परीक्षाएं दी.
बिना किसी कोचिंग के पास की परीक्षा
साल 2021 में इन्होंने दोनों ही परीक्षाओं को क्रैक भी कर लिया. अक्टूबर 2022 में जब रिजल्ट आया, तो हरियाणा पीसीएस के जरिए उनका सिलेक्शन बीडीओ के पद पर हो गया. वही दूसरी ओर यूपीपीसीएस में उनका सेकंड रैंक रहा और उनका सेलेक्ट डिप्टी एसपी के रूप में हो गया. इन्होंने बीडीओ की नौकरी करने की बजाए UP पुलिस में जाने का फैसला लिया. UP पुलिस अकादमी मुरादाबाद में विनीता की ट्रेनिंग अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी, जो 1 साल तक चली. अब उनको फील्ड ट्रेनिंग के लिए गाजीपुर में बतौर डिप्टी एसपी तैनात कर दिया गया है