हिसार न्यूज़

Haryana News: रास्ते में गिर गया कावड़िये का पर्स तो दुकानदार ने दिया ईमानदारी का परिचय, डॉक्यूमेंट से नंबर निकाल लौटाए बीस हजार रूपए

समय के साथ साथ अच्छाई और विश्वसनीयता भी समाप्त होती जा रही है. हमें हमारे चारों तरफ लूटपाट, चोरी- चकारी और हिंसात्मक घटनाएं देखने को मिल ही जाती है. लोगों का एक दूसरे के ऊपर से विश्वास उठता जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी व्यक्ति एक जैसे होते हैं आज भी इंसानियत कहीं ना कहीं बची हुई है. नारनौंद के खांडा मोड पर एक दुकानदार को सड़क पर पर्स गिरा हुआ मिलता है. तब वह दुकानदार पर्स दुकान मालिक को दे देता है. दुकान मालिक नें पर्स में डॉक्यूमेंट चैक किए और उन पर छपे फोन नंबर पर फोन किया. दुकान मालिक नें फोन पर पर्स मालिक को पर्स की जानकारी दि और उसे ले जाने के लिए कहा. भकलाना निवासी सोनू कावड़ लेने गया हुआ था, बीच रास्ते में ही उसका मोबाइल फोन खराब हो गया था. वह अपने फोन को ठीक करवाने के लिए नारनौंद मे मोबाइल Shop पर गया था. फोन ठीक होने के बाद जब वह दुकानदार को पैसे देने के लिए अपना पर्स निकालने लगा तो उसे उसका पर्स जेब मे नहीं मिला. तभी उसके पास एक कॉल आती है और वह कहता है कि क्या आपका पास पर्स गुम हो गया है सोनू प्रतिक्रिया स्वरूप हां कहता है. तब वह सोनू को दुकान का एड्रेस बताता है, और सोनू को पर्स ले जाने के लिए कहता है. दुकान पर पहुंचने के बाद दुकान मालिक नें उसे 20 हजार रूपये सहित उसका पर्स उसे वापस लौटा दिया.

हांसी :- आज के समय में चारों तरफ लूटपाट, चोरी- चकारी जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. हमारे चारों तरफ हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए किसी पर भी विश्वास करना मुमकिन नहीं हो पाता. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सभी लोग एक जैसे होते हैं, परंतु कुछ लोगों की वजह से सभी लोगो के ऊपर से विश्वास उठ जाता है. आज की कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी ईमानदारी का परिचय न किसी रूप में दे ही देते हैं. नारनौंद के खांडा मोड पर स्थित एक दुकानदार ने ईमानदारी की मिसाल पेश की.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana news

डॉक्यूमेंट पर लिखे नंबरों से मिली सहायता  

गांव भाकलाना निवासी सोनू कावड़ लेने जा रहा था, रास्ते में नारनौंद मे खांडा मोड़ पर उसका पर्स गिर गया. वह पर्स खांडा मोड़ पर स्थित एक दुकान पर काम करने वाले कुलदीप को मिल गया उसने यह पर्स दुकान मालिक को थमा दिया. तब दुकान मालिक नें पर्स में रखे Document निकालकर उसमें छपे नंबरों पर फोन किया और पर्स मालिक को पर्स के बारे में बताया. सोनू दुकान मालिक के पास आकर अपना पर्स वापस ले गया.

पर्स मे थी करीब 20,000 रूपये की नकदी  

दुकानदार सतीश कुमार ने बताया कि कुलदीप नाम का लड़का उसकी दुकान में काम करता है उसको दुकान के सामने यह पर्स पड़ा हुआ मिला था. उसने आकर यह पर्स मुझे थमा दिया. पर्स में करीब 20000 रूपये की नकदी और कुछ Document थे. उन Documents मे छपे नंबरों पर फोन मिलाकर पर्स की जानकारी पर्स मालिक को दी. डॉक्यूमेंट की सहायता से ही वह पर्स मालिक से संपर्क कर सका और उसे उसका पर्स लौटा सका.

फोन करके दी पर्स की सूचना

भकलाना निवासी सोनू खर्ब का कहना है कि वह हरिद्वार से कावड़ लेने गया था रास्ते में उसका फोन खराब हो गया जिसे ठीक करवाने के लिए वह नारनौद कस्बे में आया था. उसका पर्स नारनौंद में ही कहीं गिर गया था. फोन ठीक करवाने के बाद जब वह पैसे देने के लिए पर्स निकालने लगा तो उसे जेब मे पर्स नहीं मिला. उसके बाद उसके पास किसी दुकानदार की कॉल आई और कहा कि आपका पास गुम हो गया है नारनौंद के खांडा मोड़ पर आकर ले जाए. दुकान पर पहुंचते ही दुकान मालिक ने मुझे मेरा पर्स 20,000 रूपये सहित वापस लौटा दिया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button