पलवल न्यूज़

KGP Interchange: हरियाणा से सीधे कनेक्ट होगा UP का अलीगढ़, KGP पर इंटरचेंज निर्माण शुरू होने से जाम और प्रदूषण से भी मिलेगा छुटकारा

पलवल :- हरियाणा सरकार ने ईस्टर्न पेरीफेरल (कुंडली- गुरुग्राम- पलवल) एक्सप्रेस वे को पलवल- अलीगढ Road से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभिन्न राज्यों से जुड़ा होने के कारण पलवल में बड़ी संख्या में यातायात वाहनों का आना- जाना लगा रहता है जिस कारण जिले में Traffic की स्थिति बनी रहती है, वहीं वाहनों से निकलने वाला धुंआ जिले में प्रदूषण फैलाने का कार्य कर रहा है. जिले को प्रदूषण और जाम की स्थिति से बचाने के लिए सरकार पिछले साढे 4 साल से इंटरचेंज बनाने की योजना पर काम कर रही थी, पूरे साढ़े 4 साल बाद यह कार्य शुरू हो पाया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road

इंटरचेंज निर्माण कार्य को मिली हरी झंडी    

इंटरचेंज का निर्माण कार्य पूरा होने से पलवल जिले को काफी लाभ होगा. अलीगढ़ रोड पर पेलक गांव के निकट यह इंटरचेंज लगभग 8 एकड़ में बनाया जाएगा. सरकार ने December 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इसके निर्माण से गुरुग्राम, राजस्थान, जयपुर Highway और मानेसर से आने वाले व्यवसायिक वाहनो को पलवल शहर के बीच से होकर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि KMP से KGP के रास्ते होते हुए अलीगढ़ रोड पर चले जाएंगे. इसके अलावा जिले के बैंसलात और खादर गांव के लोगों को भी KGP पर चढ़ने के लिए पलवल से होकर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि इंटरचेंज से होते हुए सीधे KGP पर निकल जाएंगे.

पिछले काफी समय से की जा रही थी इंटरचेंज निर्माण की मांग 

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल- अलीगढ Road पर इंटरचेंज बनाने की मांग उठाई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पलवल- अलीगढ़ रोड पर इंटरचेंज निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है. 11,000 करोड रुपए की लागत से दिल्ली बाईपास के रूप में कुंडली सोनीपत तक 135Km लंबा ईस्टर्न पेरीफेरल Express- Way बनाया गया है. इसकी शुरुआत 27 मई 2018 को UP के बागपत से की गई थी. तब भी नितिन गडकरी ने स्वयं हेलीकॉप्टर से जाकर KGP का निरीक्षण किया था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर AK शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से KGP एक्सप्रेस- वे से अलीगढ़ रोड पर इंटरचेंज बनाने की मांग को हरी झंडी दिखा दी गई है. जिसके चलते इंटरचेंज के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है. दिसंबर 2023 तक इंटरचेंज के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इंटरचेंज बनाने के लिए फिलहाल खेतों की सफाई का कार्य किया जा रहा है साथ ही छोटे- छोटे रास्तों पर पुल बनाने का कार्य भी जारी है. जैसे ही इसका निर्माण कार्य पूरा होगा शहर को प्रदूषण और Traffic से मुक्ति मिलेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button