Khatu Shyam Mela 2024: इस दिन है लखदातार बाबा श्याम का जन्मदिन, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया जाता है निशान
सीकर, Khatu Shyam Mela 2024 :- भारत के साथ-साथ अब आपको विदेश में भी बाबा खाटू श्याम के भगत देखने को मिल जाएंगे. बाबा श्याम के नाम से जाने जाने वाले खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. अबकी बार श्याम जी का जन्मदिन 20 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू मंदिर समिति और दुनिया भर में खाटू कस्बे में पहुंच रहे श्याम भक्त भी पूरे जोर-शोर से बाबा के जन्मदिन को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं.
प्राचीन काल से चली आ रही है श्याम बाबा के मंदिर में निशान चढ़ाने की परंपरा
खाटू श्याम जी को हारे का सहारा, भगवान श्री कृष्ण के कलयुग अवतार, लखदातार, शीश के दानी आदि नामों से भी जाना जाता है, यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. राजस्थान में स्थित बाबा के मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिलती है. भक्तगण बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं और उनसे मन्नत मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर निशान चढ़ाकर वापस खाटू नगरी आने को भी बोलते हैं. कई भक्त ऐसे भी होते हैं जो मन्नत पूरी होने से पहले ही बाबा के दरबार पर निशान चढ़ा देते हैं.
इस वजह से भक्त चढाते है निशान
प्राचीन काल से ही श्याम मंदिर में निशांत चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है. बता दे कि खाटू श्याम मंदिर मे निशान या ध्वज चढ़ाया जाता है. सनातन धर्म में उसे विजय के प्रति के रूप में जाना जाता है. यह निशान श्याम बाबा द्वारा किए गए बलिदान और दान का प्रतीक माना जाता है. भगवान श्री कृष्ण के कहने पर ही धर्म की जीत के लिए उन्होंने अपना शीश समर्पित किया था और युद्ध का श्रय भगवान श्री कृष्ण को दिया था. कुछ निशान पर तो आपको नारियल और मोर पंख भी अंकित मिलने वाले है. मान्यता है कि इस निशान को चढ़ाने से श्याम बाबा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं और आपके जीवन में सब कुछ अच्छा ही अच्छा होता है.