Kisan Andolan News: किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट मोड में हरियाणा सरकार, इन सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
चंडीगढ़, Kisan Andolan News :- जैसा कि आपको पता है कि किसान संगठनों की तरफ से 13 February को दिल्ली कोच के आवाहन की वजह से हरियाणा पुलिस की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर इतिहास के तौर पर ट्रेफिक Advisory की गई है. इस दौरान हरियाणा पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि 13 फरवरी को प्रदेश के मुख्य मार्गों का उपयोग ज्यादा आवश्यक स्थिति में ही करें.
बंद रहेगा Internet
किसानों के दिल्ली कोच की वजह से अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल हिसार जींद फतेहाबाद सिरसा आदि इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार रात से 3 दिनों तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा 11 फरवरी की रात से 13 फरवरी की रात 12:00 तक हिसार सिरसा अंबाला जींद कैथल कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में इंटरनेट सेवाएं बंद रहने वाली है. हरियाणा से पंजाब की तरफ जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की भी संभावना है.
इस रास्ते पहुँचे दिल्ली
पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी लोगों से अपील की गई है कि वह पंजाब की ओर यात्रा अभी ना करें यदि ज्यादा जरूरी हो तो ही वह इस Route पर सफर करें. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा ममता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि NH 44 दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात बाधित होने की स्थिति में चंडीगढ़ से दिल्ली आने जाने वाले यात्री डेराबस्सी, बरवाला/रामगढ़, साहा, शाहबाद, कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, एनएच-344 यमुनानगर इंद्री /पिपली, करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे. इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री करनाल, इंद्री/पिपली,यमुनानगर, पंचकूला होते हुए अथवा कुरूक्षेत्र, शाहबाद,साहा, बरवाला, रामगढ़ होते हुए इस रूट से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच सकते हैं.