नई दिल्ली

Kisan Credit Card: किसानों के लिए आई खुशखबरी, अब घर से ही बनेगा KCC कार्ड

नई दिल्ली :- दनकौर के धनोरी कला गांव में बृहस्पतिवार को सीएससी केंद्र पर कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कृषि मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के अवर सचिव अनिल कुमार मीणा ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में विस्तार से बताया। किसानों को जागरूक करने के साथ 23 किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप्लिकेशन पर पंजीकरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि एप के जरिये अब किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से केसीसी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
KCC Card 1
इसके अलावा सीएससी, कृषि सखियों और बैंकिंग संवाददाताओं के माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराई गई है। ताकि डिजिटल साक्षरता की कमी वाले किसान भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान सीएससी प्रबंधक विशोम त्यागी, सीएससी संचालक जितेंद्र सोलंकी और सुभाष नागर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रजवाहे की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा फसल फसल जलमग्न

रबूपुरा के गांव मिर्जापुर में रजवाहे की पटरी काटने से करीब आधा दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल डूब गई। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को काटन की जानकारी दी गई। जबकि बुधवार की रात गांव मिर्जापुर की तरफ रजवाहे की पटरी कट गई।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पात्र आवेदकों को जल्द मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पात्र आवेदकों को जल्द ही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं ओडीओपी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को पात्रों का चयन कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने ओडीओपी एवं संबंधित आवेदनों पर भी आवश्यक कार्रवाई की बात की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button