Kisan Credit Card: किसानों के लिए आई खुशखबरी, अब घर से ही बनेगा KCC कार्ड
![Kisan Credit Card: किसानों के लिए आई खुशखबरी, अब घर से ही बनेगा KCC कार्ड 1 KCC Card 1](https://www.khabriexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/KCC-Card-1.webp)
रजवाहे की पटरी काटने से सैकड़ों बीघा फसल फसल जलमग्न
रबूपुरा के गांव मिर्जापुर में रजवाहे की पटरी काटने से करीब आधा दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल डूब गई। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को काटन की जानकारी दी गई। जबकि बुधवार की रात गांव मिर्जापुर की तरफ रजवाहे की पटरी कट गई।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के पात्र आवेदकों को जल्द मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पात्र आवेदकों को जल्द ही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं ओडीओपी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को पात्रों का चयन कर लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।उन्होंने ओडीओपी एवं संबंधित आवेदनों पर भी आवश्यक कार्रवाई की बात की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।