योजना

Kisan Loan Scheme: किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इस सरकारी स्कीम से महज 4% ब्याज पर ले सकेंगे लोन

चंडीगढ़, Kisan Loan Scheme :- समय के साथ-साथ कृषि कार्य कम होता जा रहा है. लोग कृषि कार्य को छोड़ अन्य व्यवसाय अपनाने में लगे हुए है. वहीं कुछ लोग वर्ष में केवल एक ही बार खेतों में फसलों को उगाते हैं. अबकी बार सरकार खेतों में रबी की फसलों को उगाने वाले किसानों के लिए विशेष Offer लाई है. अबकी बार खेतों में रबी की फसल लगाने वाले किसानों को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर SBI किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन उपलब्ध करवाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

kisan 2

रबी की फसल उगाने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित 

इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ़ India के द्वारा ग्रामीण इलाकों में किसानों को रबी की फसल उगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते रविवार को SBI की तरफ से श्यामधनिया गांव में किसान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर के दौरान किसानों को Bank द्वारा दिए जा रहे ऋण से संबंधित सारी जानकारी दी गई. साथ साथ किसानों को रबी की फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

किसानों के घर द्वार चलाई योजना 

इसके अलावा गढ़ी पश्चिमी पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में मुखिया चंचला कुमारी ने अध्यक्षता की. SBI जाले के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महाजनी किसानों को ऊंची ऊंची दरों पर ऋण देते हैं. जिस वजह से किसान महाजनी के ऋण के जाल में फंसकर रह जाता है. महाजनी ऋण से बचाने के लिए ही SBI ने “किसानों के घर द्वार” अभियान की शुरुआत की है.

फसल पकने के बाद कर सकते हैं ऋण वापस  

SBI द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों के घर द्वार जाकर उनको रबी फसलों पर दिए जा रहे ऋण के बारे में जानकारी देना है. मनोज झा ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान अपने खेतों में रबी की फसल उगाए और जितनी भी राशि की आवश्यकता होगी वह Bank द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. फसल के पकने के बाद जब उसे बेचोगे तो उसके 6 महीने से 1 वर्ष में बैंक ऋण वापस कर सकते हैं. SBI द्वारा यह स्कीम किसाने की सुविधा को देखते हुए चलाई गई है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button