ऑटोमोबाइल

Top Indian Scooters: Honda Activa से TVS के Jupiter तक, ये हैं भारत के 5 बेस्ट स्कूटर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क :- भारत की ज्यादातर जनसंख्या मध्यमवर्गीय है. हर परिवार में कार तो मौजूद नहीं है लेकिन आजकल बाइक या स्कूटर हर घर में मिल जाता है. इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में बाइक के अलावा स्कूटर की भी भारी मांग है. इनको आसानी से चलाया जा सकता है, इसलिए इनकी अच्छी Sale होती है. कस्टमर्स की पसंद क़ो देखते हुए मार्केट में स्कूटर की कई वैराइटी उपलब्ध हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Honda Activa 6G

स्कूटर में गियर डालने की नहीं होगी जरूरत 

टू-व्हीलर की बिक्री में 110सीसी स्कूटर का काफी बड़ा भाग है . ये ना सिर्फ दिखने में अच्छे है बल्कि इसका आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता. स्कूटर की विशेष बात ये है कि इसमें गियर नहीं डालना पड़ता. यदि आप भी एक शानदार 110सीसी स्कूटर खरीदने का मन बना रहेगा हैं तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लाये हैं. यहां आप 110सीसी Segment के बेस्ट 5 स्कूटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

TVS जुपिटर

टीवीएस जुपिटर भारत में काफ़ी Famous है. चेन्नई बेस्ड टू-व्हीलर कंपनी इस स्कूटर को 109.7सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन की पावर के साथ Sale करती है. इसकी कीमत के बारे में बताये तो इस स्कूटर के लिए आपको 72,190 रुपये से 88,498 रुपये (एक्स-शोरूम) देने होंगे.

Honda Dio

डियो एक काफी स्टाइलिश स्कूटर है जो पुरुष और महिलाएं दोनों वर्गो को खूब पसंद है. होंडा डियो की एक्स-शोरूम कीमत 68,625 रुपये से 72,626 रुपये है. इसमें भी 109.51सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल की Power मिलती है.

Honda Activa

होंडा एक्टिवा देश का सबसे लोकप्रिय स्कूटर है. इंडिया में एक्टिवा की बेहतरीन पॉपुलैरिटी है. होंडा एक्टिवा 6जी में 109.51सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल इंजन है. देश के इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 75,347 रुपये से लेकर 81,348 रुपये की है.

Hero Xoom

यह एक नया Scooter है. यह 110सीसी सेगमेंट में है. इसमें भी 10.9सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन की पावर आती है. वजन के मामले में ये भी एक हल्का स्कूटर है. यह आपको एक्स-शोरूम कीमत 69,099 से शुरू होकर 77,199 रुपये तक उपलब्ध हो जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Hero Pleasure Plus

इस लिस्ट में हीरो प्लीजर प्लस भी शामिल है. यह महिलाओं के बीच काफी Popular है. . इसका हल्का वजन और कलर शेड महिलाओं को काफी पसंद आता है. प्लीजर प्लस में 110.9सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल FI इंजन मिलता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,638 रुपये से 78,538 रुपये है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button