गैजेट

जाने कीमत: बाजार मे जल्द दिखेगा Transparent फोन, दिखने मे होगा कांच जैसा

टेक डेस्क :- आपने ऐसा अक्सर सुना होगा कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए है. इसी प्रकार ही साइंस का कोई भी अंत नहीं है. जब भी हमें लगता है कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, तभी साइंस एक और अविष्कार कर दुनिया को चौकाने का काम करता है. इसी दिशा में आज हम आपको साइंस के एक और बेशकीमती आविष्कार के बारे में जानकारी देंगे, जिसको सुनकर शायद आपको अपने कानो पर यकीन ना हो. आज के मौजूदा समय में सभी लोग Smartphone का इस्तेमाल कर रहे हैं, आप सभी लोगों ने भी बढ़िया से बढ़िया स्मार्टफोन के बारे में खबरें सुनी होंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

transparent phone

जल्द बाजार में एंट्री ले सकता है ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन  

क्या आप ऐसा सोच सकते हैं कि साइंस ने एक ऐसे स्मार्टफोन का निर्माण कर दिया है, जिससे आर- पार देखा जा सकता है.  यह बात सुनकर आपको भी लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं, परंतु यह आपकी भूल है. मोबाइल कंपनी ने एक ऐसा फोन बना दिया है जिसके आर- पार देखा जा सकता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. सोशल मीडिया पर ट्रांसपेरेंट फोन को लेकर कई प्रकार की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है.

तेजी से ट्रांसपेरेंट फोन का वीडियो हो रहा है वायरल 

वही Company की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस Transparent फोन को लांच किया जाएगा. यह Phone ऐसा होगा कि जिसे आप अपने हाथ में रखकर हाथ की हथेली को भी देख पाएंगे. लोगों के मन में इस फोन को लेकर काफी जिज्ञासा भी है. वही अभी तक भी इस फोन को बनाने वाली कंपनी का नाम और फोन लांच होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

इस स्मार्टफोन में नहीं होंगी बैटरी 

आए दिन इस Phone से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. जल्द ही यह स्मार्टफोन आपके हाथों में नजर आएगा. बता दें कि इस ट्रांसपेरेंट फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI की तरह ही है. वीडियो में देखा गया है कि इस फोन को बिना बैटरी के लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल इस फोन में आपको न तो बैटरी दिखेगी, ना ही कुछ और. यह फोन सिर्फ एक शीशे की भांति ही होगा. यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिसमें Transparent वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

3 कमेंट

  1. My spouse and i got delighted Raymond could deal with his studies out of the precious recommendations he got out of the blog. It is now and again perplexing to just possibly be offering tactics that many some other people may have been making money from. And we see we have got the blog owner to be grateful to for this. All of the explanations you made, the simple site navigation, the friendships you can aid to instill – it’s all impressive, and it is aiding our son and the family reason why that issue is satisfying, which is certainly pretty indispensable. Many thanks for the whole lot!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button