Kritika Malik: नन्हें महमानों की वजह से सो नहीं पा रही है कृतिका मलिक, आधी रात को बिगड़ी तबीयत
मनोरंजन डेस्क, Kritika Malik :- फेमस Youtuber अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक को तो हर कोई जानता है. आए दिन इनके नए-नए वीडियो आते रहते हैं. हाल ही में अरमान मलिक की दोनों बीवियां मां बनी है. इससे पहले अरमान मलिक का एक बेटा चीकू और भी है. चीकू अरमान और पायल मलिक का बेटा है. अरमान मलिक की पत्नी कृतिका यानि गोलू का तीन बार Miscarriage हो चुका है. अभी April के महीने में कृतिका ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
बच्चों के मुस्लिम नाम रखने पर हुए ट्रोल
वहीं उनकी दूसरी पत्नी पायल ने भी 2 बच्चों को जन्म दिया है. अरमान और उनकी दोनों बीवियां अपने तीनों बच्चों के साथ बहुत Enjoy कर रहे हैं. हाल ही में यूट्यूबर ने अपने बच्चों के नाम भी बदले है. दरअसल अरमान ने अपने बच्चों का मुस्लिम नाम तूबा और जैद रखा था जिस पर उन्हें काफी Trolling झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों के नाम बदलकर हिंदू नाम रख दिए है. वहीं अब उनके नए Blog में अरमान की दूसरी पत्नी गोलू यानी कृतिका मलिक कहती हैं कि वे ठीक से सो नहीं पा रही हैं और आधी रात को उनकी तबीयत बिगड जाती है.
लगातार 34 घंटे किया गाना Shoot
इसके बाद कृतिका मलिक कहती है कि उन्हें काफी सिर दर्द हो रहा है. कृतिका कहती है कि वे दवाई नहीं लेंगी तो सो नहीं पाएंगी और अगर वे नहीं सोईं तो सुबह काम कैसे होगा. वो कहती हैं कि सुबह के 5 बजने वाले हैं और वो सोने की कोशिश करती हैं. इसके बाद कृतिका कहती हैं कि जैद सो नहीं रहा है. कृतिका ब्लॉग में आगे बताती हैं कि उन्हें गोली खाए हुए आधा घंटा हो चुका है मगर उनका सिर दर्द ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल अपने Song के चलते उन्होंने गाने की 34 घंटे लगातार Shooting की है. इसके बाद कृतिका बच्चों की वजह से नींद ना ले पाने के चलते परेशान दिखती हैं.