Kurukshetra News: एशियन चैंपियनशिप में बजा हरियाणा का डंका, लाडवा की बेटी ने एयर राइफल मे जीता सिल्वर व कांस्य
कुरुक्षेत्र :- आज बेटियां पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है. हर क्षेत्र में बेटियां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है. एयर राइफल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लाडवा की रमिता जिंदल ने एक बार फिर गर्व से सबका सिर ऊँचा कर दिया है. चीन में चल रही एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए रमिता ने देश का मान बढ़ाया है. आपको बता दें कि रमिता ने Team व व्यक्तिगत एयर राइफल Event में सिल्वर व कांस्य पदक अपने नाम किये. जीत के बाद पूरे परिवार में जश्न का माहौल बन चुका है.
पूरे देश को रमिता पर गर्व
हर कोई बेहद ख़ुश है. आज पूरा देश उनपर फक्र महसूस कर रहा है. परिजनों को बधाई देने वालों की Line लगी हुई है. Advocate अरविंद जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी रमिता जिंदल ने एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में Silver व 10 मीटर व्यक्ति एयर राइफल इवेंट में Bronze पदक हासिल किया है. उनकी बेटी ने इस मकाम को पाने के लिए खूब मेहनत की है.
किसी से कम नहीं बेटियां
उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रमिता जिंदल इस चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन जरूर करेगी. आज पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है. कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी का कहना है कि रमिता जिंदल ने ये पदक जीतकर देश का सम्मान विश्व स्तर पर बढ़ाया है. पूरे देश को उन पर नाज है. उन्होंने ये सिद्ध कर दिया है कि बेटियां किसी भी Field में कम नहीं हैं. आज रमिता अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनी है. उनका कहना है कि इस बेटी ने अधिवक्ता अरविंद जिंदल के साथ पूरे परिवार का मान बढ़ा दिया है.
कुरुक्षेत्र के साथ हरियाणा का नाम किया रोशन
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि रमिता जिंदल ने एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर व कांस्य पदक जीत कर कुरुक्षेत्र के साथ साथ Haryana का नाम रोशन किया है. हर प्रदेश वासी आज इस बेटी पर गर्व कर रहा है. रमिता ने राज्य की सारी बेटियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है. प्रदेश की बाकी बेटियां भी जरूर रमिता से प्रेरित होगी तथा आगे बढ़ेगी.