Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र वासियों को मिली बड़ी सौगात, अब जिले में 125 करोड़ की लागत से बनेगा अंतराज्यीय बस टर्मिनल
कुरुक्षेत्र, Kurukshetra News :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है. अब कुरुक्षेत्र के पीपली में अंतरराजयीय बस स्टैंड बनने की उम्मीद एक बार फिर से जग उठी है. बता दे कि पिछले सप्ताह ही परिवहन विभाग की तरफ से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए है, इसी के तहत सभी निर्माण एजेंसियों से आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं. अगर आप भी इस जिले में रहते हैं, तो बहुत जल्द आपको आधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है.
जल्द कुरुक्षेत्र वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात
यह खबर सुनकर जिले के सभी लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, 10.5 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होने वाले इस बस टर्मिनल पर तकरीबन 125 करोड़ के आसपास राशि खर्च होने वाली है. पिछले काफी समय से लोगों की तरफ से अंतरराज्य बस टर्मिनल बनाए जाने की मांग की जा रही थी, अब उनकी मांग पर कार्य भी शुरू होने वाला है और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी करीब 8 साल पहले कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान इसके निर्माण को लेकर घोषणा की थी.
अब तेजी से पूरा होगा कार्य
हालांकि कई सालों से ही इस टर्मिनल का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विभाग की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं, जिस वजह से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस बस टर्मिनल का कार्य शुरू हो सकता है. जिसके बाद लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल मिल जाएगा. रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की पीपली में लाडवा रोड पर अंतर राज्य बस टर्मिनल बनाया जाएगा. इसके लिए अब तैयारी भी तेज कर दी गई है. समय-समय पर इस संबंध मे आपको जानकारी दे दी जाएगी.