Kurukshetra News: हरियाणा में कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने मारी बाजी, KPI स्कोर में हासिल किया प्रथम रैंक
चंडीगढ़ :- हरियाणा के गृह क्षेत्र में प्रतिदिन की गतिविधि के आधार पर कुरुक्षेत्र डिपो को पूरे राज्य में पहला स्थान मिला है. इससे डिपो कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज विभाग के प्रत्येक डिपो की प्रगति Report जानने के लिए हरियाणा रोडवेज Management Information System तैयार किया है.
रोडवेज की प्रतिदिन की गतिविधि
आपको बता दें कि इस पोर्टल पर रोडवेज विभाग के प्रत्येक डिपो की प्रतिदिन की गतिविधि को Online प्रणाली के माध्यम से Update किया जाता है. इस पोर्टल पर प्रतिदिन के KPI Score भी दिया जा रहा है. आपको बता दें कि 28 मार्च तक कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो को KPI में Score प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही डिपो ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से हरियाणा रोडवेज मैनेजमेंट सिस्टम का सहारा लिया गया है. इस पोर्टल पर प्रतिदिन प्रत्येक डिपो की गतिविधियों को अपडेट किया जा रहा है. राज्य में कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने 80 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
डिपो महाप्रबंधक हरप्रीत कौर का बयान
डिपो महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक डिपो की फ्लीट यूटिलाइजेशन, Vehicle यूटिलाइजेशन, पर डे पर बस, ट्रैफिक रिसीट, Vehicle प्रोडक्टिविटी, केएमपीएल, ब्रेकडाउन, वर्कशॉप में डीजल की खपत, प्रति किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटनाएं, चालक परिचालक की प्रोडक्टिविटी का मूल्यांकन करने के लिए KPI Score का आकलन किया जा रहा है. इस उपलब्धि का श्रेय डिपो के चालक, परिचालक, कार्यालय के स्टाफ, वर्कशॉप के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाता है. सभी के प्रयास से ही कुरुक्षेत्र को यह उपलब्धि मिली है. उन्होंने स्टाफ के सभी अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी भविष्य में इसी तरह मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का पालन करते रहे ताकि कुरुक्षेत्र डिपो प्रथम स्थान पर बना रहे .
टॉप पर रहा कुरुक्षेत्र डिपो
जीएम ने कहा कि फ्लिट यूटिलाइजेशन में 93.23 की वैल्यू के हिसाब से 10 अंक, Vehicle यूटिलाइजेशन पर डे पर बस की 276 वैल्यू के हिसाब से 10 अंक, Vhicle प्रोडक्टिविटी की 9680.40 की वैल्यू के हिसाब से 10 अंक KMPL में 4.83 की वैल्यू से चार अंक, ब्रेकडाउन की जीरो वैल्यू के साथ 10 अंक, वर्कशॉप में डीजल की खपत 0.77 की वैल्यू से 10 अंक, प्रति किलोमीटर के हिसाब से दुर्घटना की जीरो वैली से 10 अंक, चालक की प्रोडक्टिविटी में 197 वैल्यू से 5 अंक तथा परिचालक की प्रोडक्टिविटी की 203 वैल्यू से 5 अंक हासिल हुए हैं.