Kurukshetra: जेल में बंद हवालाती के प्राइवेट पार्ट से निकला मोबाइल, तस्वीरें देख आप भी होंगे हैरान
कुरुक्षेत्र :- कुरुक्षेत्र की जेल में बंद एक हवालाती से एक छोटा Mobile Phone हासिल किया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हवालाती ने यह Mobile अपने Private Part में छुपा रखा था. हालांकि, इस Phone में कोई Sim नहीं मिली थी. जब पुलिस ने तलाशी ली तब हवालाती के कब्जे से पुलिस को Kechaoda कंपनी का Mobile बरामद हुआ.
Private Part से बरामद हुआ मोबाइल
जिला जेल DSP सुरेंद्र पाल ने बताया कि जिला जेल की गार्द जेल में एक हवालाती साहिल को Court में पेश करने के लिए Police लेकर गई थी. पेशी के बाद साहिल को वापस जेल लाया. जब जेल में आने के बाद कैदी की तलाशी हुई तो उसके Private Part से Kechaoda कंपनी का Mobile बरामद हुआ. आपको बता दें कि इस मोबाइल में कोई सिम बरामद नहीं हुई है. जिला जेल उपाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हवालाती साहिल निवासी DC कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
हाव- भाव से जेल कर्मियों को हुआ शक
जब कैदी साहिल को Court से वापस लाया गया तो साहिल के हाव भाव को देखकर पुलिस कर्मियों को उस पर संदेह हुआ. आपको बता दें कि Court से वापस आने के बाद साहिल की चाल- ढाल कुछ अलग ही थी. जब पुलिसकर्मियों ने उससे इस बारे में पूछा तो वह बहुत घबरा गया. इससे जेल कर्मियों का शक और ज्यादा बढ़ गया तथा उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर साहिल के Private Part से एक छोटा मोबाइल बरामद हुआ. अब थाना शहर थानेसर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी के पास मोबाइल कहां से आया?
ACP ने जेल में चलाया अभियान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 दिन पहले ही Police कप्तान सुरेंद्र सिंह भूरिया ने जिला जेल में तलाशी अभियान चलाया था. इस अभियान में 500 से अधिक जवान थे तथा इसके लिए चार टीमें बनाई गई थी. आपको बता दें कि डीएसपी रामदत्त नैन, सीआईए- एक और दो सहित महिला कर्मियों की Team ने जेल में बहुत बारीकी से छानबीन की थी. उस समय जेल से किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक और संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई थी.