Kurukshetra News: हरियाणा रोडवेज बसों की ई टिकटिंग मशीन परिचालकों के लिए बनी जी का झंझाल, सवारियों के साथ हो रहे झगड़े
कुरुक्षेत्र :- हरियाणा यातायात एवं परिवहन विभाग समय- समय पर नए- नए बदलाव करता रहता है. हाल ही में हरियाणा सरकार ने डिजिटलाइजेशन के तहत ई टिकटिंग मशीन लागू की है. हरियाणा की Local बसों में ई टिकटिंग प्रणाली को लागू किया गया. ई टिकटिंग Machine के लागू होने से सबसे ज्यादा परेशानी परिचालकों की बढ़ी है. इस मशीन में किराया ऐसे फिगर में बनता है कि यात्री खुले पैसे नहीं दे पाते.
ई टिकटिंग मशीन के कारण हो रही समस्या
Local मार्गो पर चलने वाले परिचालको ने जानकारी देते हुए बताया कि ई- टिकटिंग Machine के लागू होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. Machine में किराया राउंड फिगर में नहीं आता, बल्कि मशीन में किराया 7, 11, 16 और 21 रुपए के हिसाब से निकलता है. जिससे कि यात्रियों को खुले पैसे देने की समस्या पैदा हो जाती है, और यात्री परिचालको से खुले रूपये वापस लेने के लिए झगड़ने लग जाते हैं. यदि परिचालक मैनुअल तरीके से Ticket बनाता है तो वह 5, 10, 15, 20, 25 और 30 के हिसाब से Ticket काटता है जिससे की खुले रूपये देने से संबंधित समस्या नहीं आती.
खुले पैसो को लेकर आए दिन हो रहे झगड़े
ई टिकटिंग प्रणाली लागू होने से यात्रियों और परिचालकों के बीच झगड़े होना आम बात बन गई है. झगड़े की वजह भी केवल 1 रुपया या 2 रुपए ही बनते हैं. प्रतिदिन हो रहे झगड़ों से तंग आकर कुरुक्षेत्र Depot में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी समस्या लिखित में कुरुक्षेत्र महाप्रबंधक को सौंपी है और किराए को राउंड फिगर में करवाए जाने की मांग की है. किराया राउंड फिगर होगा तो दिन प्रतिदिन हो रहे झगड़े भी स्वयं हो समाप्त हों जाएंगे.
मशीन में किए जाए थोड़े बहुत ओर सुधार
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 कुरुक्षेत्र डिपो के प्रधान नरेंद्र पंचाल व सचिव रणजीत अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग में ई टिकटिंग मशीन को लागू करना एक बड़ा ही अच्छा कदम है. लेकिन हम सरकार से मांग करते हैं कि मशीन में थोड़े बहुत सुधार ओर किए जाएं तथा किराया भी Round फिगर किया जाए ताकि यात्रियों को भी किराया देने में परेशानी ना हो.