चंडीगढ़ :- चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में CM मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीन को Off सीजन में भी खुला रखा जाएगा ताकि किसानों तथा मजदूरों को खाना मिल सके. इन कैंटिनो में मजदूरों को 10 रूपये प्रति थाली के हिसाब से खाना दिया जाता है.
खोली गई अटल किसान कैंटिन
CM मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन चलाई जा रही हैं. जिसका उद्देश्य गरीब मजदूरों और किसानों को 10 रूपये प्रति थाली की दर से भोजन उपलब्ध करवाया जाना है. इस समय प्रदेश में 25 मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, ऐसी ही 15 कैंटीन ओर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है. जल्द इन मंडियों को भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 जिलों की सड़के जो जिला परिषद को दी गई हैं उनकी निगरानी के लिए मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी लगाया जाए.
दुर्घटना होने पर दी जाएगी आर्थिक सहायता
सीएम ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मंडियों में क्या- क्या सुविधाएं होनी चाहिए उनकी मैपिंग करवाकर जल्द सरकार को दी जाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेतिहर और मजदूरों की सुरक्षा के लिए “खेतिहर मजदूर एवं किसान जीवन सुरक्षा योजना” चलाई जा रही है. इसके तहत खेती कार्य के दौरान यदि किसानो के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे आर्थिक सहायता दी जाएगी. वर्ष 2022- 23 मई 1334 ऐसे मामले सामने आए थे और इनके लिए 21.64 करोड़ रूपये की सहायता जारी की जाएगी.