Ladli Bahna Yojana:Tax नहीं देने वाली महिलाओं को मिलेंगे इतने रुपए, सरकार ने बजट में की घोषणा
नई दिल्ली :- सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023 – 24 के लिए अपना Budget पेश किया है. आपको बता दें कि इस बार सरकार ने 3.14 लाख करोड रुपए का Budget पेश किया है. BJP सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ के लिए बजट में 8000 करोड रुपए का प्रावधान किया है. जैसा कि आप जानते हैं इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अतः इस Scheme को बीजेपी की आने वाले चुनाव के लिए तैयारी माना जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि विपक्षी कांग्रेस सरकार रसोई Gas सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर विधानसभा से बाहर चली गई. इसके अलावा प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश में किसी नए कर की घोषणा भी नहीं की है. उन्होंने इसे जनता का बजट बताया है.
क्या है लाडली बहना योजना
आपको बता दें कि Ladli Bahna Yojana के तहत Income Tax नहीं देने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसकी जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी है. इसके साथ ही बताया गया है कि 5 मार्च से यह योजना लागू कर दी जाएगी.
पैसों का आवंटन
वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि बजट में अनुसूचित जनजाति के लिए 36,950.16 करोड रुपए अनुसूचित जाति के लिए 26,086.81 करोड रुपए सरकारी प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए 11,406 करोड रुपए माध्यमिक शालाओं के लिए 6,728 करोड रुपए तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत 7,332 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.
LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा
इस सब के साथ आपको बता दें कि 15वें वित्त आयोग के अनुसार अपेक्षित सुधार करने पर सरकार को 6,935 करोड रुपए का प्रावधान है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करने को लेकर विपक्षी कांग्रेसी सरकार के हंगामे और Walkout के बीच देवड़ा ने प्रदेश का Budget पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल विनियोग की राशि 3,14,024.84 करोड़ रुपए है जो पिछले वर्ष की तुलना में 13% अधिक है तथा कुल 2,81,553.62 करोड रुपए का है.
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को ध्यान में रखते हुए Budget में विभिन्न योजनाएं तैयार की गई है. उन्होंने इस बजट को जनता का बजट बताते हुए अनेक माध्यमों से जनता के सुझाव प्राप्त कर उन्हें बजट में शामिल करने का प्रयास किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बजट में राजस्व आधिक्य 412.76 करोड रुपए तथा राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.02% रहने का अनुमान है.